Tropical storm Idalia: प्राकृतिक आपदा से एक बार फिर अमेरिका हिल गया है. अमेरिका के 4 राज्यों में इडालिया चक्रवात जमकर कहर बरपा रहा है. फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. ये तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.इसकी वजह से जॉर्जिया और फ्लोरिडा में करीब साढ़े 4 लाख लोगों के घरों में बिजली सप्लाई ठप हो चुकी है.
इडालिया तूफान की वजह से अमेरिका की तकरीबन 900 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. लैंडफॉल के समय इडालिया चक्रवात कैटेगरी 4 से कैटेगरी 3 में आ चुका था. इसकी वजह से हवा की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई. अमेरिकी मौसम विभाग की मानें तो इडालिया तूफान फ्लोरिडा के 100 साल के इतिहास का सबसे भयानक तूफान है. तूफान को देखते हुए चारों राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चक्रवात की वजह से कई पावर लाइंस को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कई काउंटीज में तेज हवाओं से दुकानें तबाह हो चुकी हैं और कुछ बिजनेस हब में आग भी लग गई. लैंडफॉल से पहले फ्लोरिडा की 30 काउंटी में लोगों से घर छोड़ने की अपील की गई थी. करीब 55 हजार सैनिकों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया था. हालांकि अभी तक राज्य में तूफान की वजह से कितनी तबाही हुई है, इसका पूरा आकलन किया जाना अभी बाकी है.
बता दें कि बिग बेंड में इसके पहले 1896 में इतना बड़ा चक्रवात सीडर कीज आया था जिसमें 70 लोगों की जान चली गई थी। सीडर कीज काफी शक्तिशाली और विनाशकारी तूफान था। इसके बाद 2016 में हरिकेन हरमाइन बिग बेंड से टकराया था जिससे काफी कम नुकसान हुआ था।