अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. राष्ट्रपति के पद का चुनाव 5 नवंबर को होना तय किया गया है. चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का एक बार फिर मजाक उड़ाया है. एक चुनावी रैली में ट्रंप हैरिस को निशाना बनाते हुए कहा 'मैं उनसे ज्यादा अच्छा दिखता हूं. मुझे लगता है कि मैं कमला से ज्यादा अच्छा दिखता हूं.'
इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन हैं. जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक टीवी शो पर सामना हुआ जिसके बाद जो बाइडन के चुनाव हारने के कयास लगाए जाने लगे थे. इसके बाद बाइडन ने राष्ट्रपति के चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था. बाइडन के नाम लेने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम आगे किया.
डोनाल्ड ट्रंप के ऐसे बयान देने के पीछे वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे एक कालम से लगाई जा रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक कालम छपा था. इस कालम में कमला हैरिस को खूबसूरत बताया गया था. इस कालम को कॉलमिस्ट पैगी नूनन के द्वारा लिखा गया है. कॉलमिस्ट ने लिखा है 'आप कमला हैरिस की कोई खराब से खराब तस्वीर ले लीजिए, लेकिन उनकी खूबसूरती और सामाजिक गर्मजोशी उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक पैदा करती '
जो बाइडन के नाम वापस लेने और कमला के नाम के ऐलान के बाद ट्रंप कमला पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. ट्रंप ने कमला को भारतीय-अफ्रीकी मूल के लोगों का हितैषी कहा था. साथ ही उन्होंने कमला को पागल, उनके जातीय पर सवाल और कई व्यक्तिगत अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. इस हमले के बारे में कहा जा रहा है कि ट्रंप जिस पेन्सिलवेनिया में ट्रंप कमला पर अटैक कर रहे थे. वह राज्य चुनाव के हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाएगा.