US illegal immigration: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादे के अनुसार अवैध प्रवासियों को उनके मूल देशों में वापस भेजने का संकल्प लिया है. उन्होंने सैन्य बल का सहारा लेने की बात भी की और यह भी कहा कि वह उन देशों के साथ व्यापार नहीं करेंगे, जो इन अप्रवासियों को वापस लेने से इनकार करेंगे.
अपने पर्सन ऑफ द ईयर साक्षात्कार में टाइम मैगज़ीन से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में ऐसे अपराधी आ रहे हैं जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा. हमारे देश में ऐसे स्तर और रिकॉर्ड संख्या में लोग आ रहे हैं जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने यह भी कहा कि वह कानून के भीतर रहते हुए अधिकतम कदम उठाएंगे और इसके लिए शेरिफ और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद ली जाएगी. साथ ही नेशनल गार्ड भी इस काम में मदद करेगा.
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह उन देशों के साथ व्यापार नहीं करेंगे, जो अवैध अप्रवासियों को अपने देश वापस लेने से इंकार करेंगे. उन्होंने इन देशों पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी. जिससे उनके लिए अमेरिका के साथ व्यापार करना कठिन हो जाएगा. ट्रंप का चुनावी अभियान मुख्य रूप से अवैध अप्रवासियों को बाहर करने पर केंद्रित था. उनके अनुसार बिडेन प्रशासन के तहत हजारों अप्रवासी अवैध रूप से अमेरिका की सीमा पार कर रहे थे. ट्रंप ने इस समस्या का हल करने के लिए एक व्यापक निर्वासन योजना का ऐलान किया, जिसमें लाखों अप्रवासियों के सामूहिक निर्वासन की बात कही गई है. उन्होंने पहले ही अपने सीमा ज़ार टॉम होमन को नियुक्त किया है. जिनका उद्देश्य अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाना है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने बिडेन प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि वह लाखों अप्रवासियों और घातक दवाओं जैसे फेंटेनाइल को सीमा पार जाने की अनुमति दे रहे हैं. इसके बदले में उन्होंने कनाडा और मैक्सिको पर 25% आयात शुल्क लगाने की धमकी दी है. उनका कहना है कि यह कदम उनके द्वारा घोषित किए गए कठोर प्रवासन नीति के हिस्से के रूप में लिया जाएगा. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य प्रवासी परिवारों को एक साथ निर्वासित करना है, ताकि माता-पिता और बच्चों को अलग नहीं किया जाए. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि उनके प्रशासन के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रवासी परिवारों को जल्द से जल्द अमेरिका से बाहर निकाला जाए.