Typhoon Koinu In Taiwan: ताइवान में एक और शक्तिशाली तुफान कोइनु का खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम प्रशांत बेसिन में इस तुफान का असर देखने को मिल रहा है. तूफान के असर से उत्तरी और पूर्वी ताइवान में बारिश हो रही है. वहीं पूर्वी तट और दक्षिण में भी भारी बारिश होने की आशंका है.
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने टाइफून कोइनू के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं इस शक्तिशाली तुफान के कारण सरकार ने सभा उड़ानों को रद्द करने का आदेश दिया है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद करने का आदेश जारी किया है.
ताइवन एयरलाइंस ने रद्द ने की 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ान-
ताइवान के महासागर में आए शक्तिशाली तूफान के मामले में चेन चिया चेन ने कहा कि, हमें चिंता है कि, जब तूफान आएगा तो बारिश और हवा तेजी बहेगी. इसलिए हम अपनी तरफ से तूफान की रोकथाम को मजबूत करेंगे और हमें उम्मीद है कि स्थानीय लोग भी इस तूफान को लेकर सतर्क रहेंगे और सावधानियां बरतेंगे. ताइवान के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि, ताइवानी एयरलाइंस ने 87 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं हैं साथ ही 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द कर दी है.
ताइवान के पूर्वी और दक्षिणी तट पर भारी बारिश की संभावना-
ताइवन के मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार सुबह ताइवान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में दस्तक दे सकते है. बुधवार से उत्तरी पूर्वी ताइवान में बारिश हो रही है. ऐसे में ताइवन मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज पूर्वी तट और दक्षिणी तट पर भारी बारिश हो सकती है.