अमेरिका के नेतृत्व में शांति पाने के लिए काम करने को तैयार यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शेयर किया पोस्ट

Ukrainian President Zelensky: जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने युद्ध ना करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पोस्ट के माध्यम से बताया कि यूक्रेन किसी भी समय सुविधाजनक प्रारुप पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ukrainian President Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुए बहस के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हो गए हैं. अमेरिका ने अपने सैन्य सहायता को रोक दिया है. हालांकि इसी बीच जेलेंस्की ने एक कदम पीछे लेते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की है. 

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने युद्ध ना करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पोस्ट के माध्यम से बताया कि यूक्रेन किसी भी समय सुविधाजनक प्रारुप पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. 

अमेरिका के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं शांति के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराना चाहूंगा. हममें से कोई भी अंतहीन युद्ध नहीं करना चाहता है. यूक्रेन स्थायी शांति लाने के लिए जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं और मेरी टीम स्थायी शांति पाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मज़बूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं.

 इसके लिए पहला स्टेप कैदियों की रिहाई और आकाश में युद्धविराम हो सकता है. जिसका मतलब मिसाइलों, लंबी दूरी के ड्रोन, ऊर्जा और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे में बमों पर प्रतिबंध होना चाहिए. अगर रूस मानता है तो समुद्र में भी जल्द से जल्द युद्धविराम हो सकता है. इसके बाद हम जल्दी ही अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ना चाहेंगे. इस मजबूत समझौते के लिए हम अमेरिका के साथ काम करना चाहते हैं. 
 

अमेरिका का शुक्रियादा

जेलेंस्की ने अमेरिका का शुक्रियादा करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन को उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में मदद की है. उन्होंने आगे कहा कि हम उस पल को याद करते हैं जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन को जैवलिन प्रदान करके चीज़ें बदल दी थीं. जेलेंस्की ने इन सभी चीजों के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने ओवल ऑफिस में हुए बैठक को याद करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी. हमारे लिए यह सच में अफसोस की बात है. लेकिन अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें.

Tags :