US-China Relation: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं और उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने बयान दिया है कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता है। आपको बता दें, ताइवान हमेशा से खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता आया है जबकि चीन उसे अपना हिस्सा बताता रहा है।
चीन लगातार यूक्रेन पर रूस के हमले को समर्थन देता आया है और ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री का यह बयान अंतरराष्ट्रीय जगत में तहलका मचा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जबसे पदभार ग्रहण किया है उसके बाद से एंटनी ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी बने हैं। एंटनी ब्लिंकन पिछले 5 वर्ष में चीन की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।
इसी के बाद से अमेरिका और चीन के अधिकारियों के आवागमन का नया दौर शुरू हो सकता है। इस बात की भी संभावना है कि आने वाले महीनों में चीन और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच बैठक हो सकते है।