'उग्रवादी नहीं आतंकवादी', अमेरिकी सरकार ने अपने ही देश के अखबार की क्यों बदली हेडलाइन?

अमेरिक अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की थी. जिसमें पर्यटकों की मौत की जानकारी देते हुए आतंकवादियों को उग्रवादी बताया. जिसके बाद संयुक्त राज्य सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की तीखी आलोचना की है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Slams NYT: भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे विश्व में इस हमले की निंदा की गई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकियों से लड़ने के लिए खुद को भारत के साथ बताया. इतना ही नहीं ट्रंप सरकार ने अपने देश की मीडिया को गलत जानकारी देने के लिए लताड़ भी लगाई है. 

अमेरिक अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की थी. जिसमें पर्यटकों की मौत की जानकारी देते हुए आतंकवादियों को उग्रवादी बताया. जिसके बाद संयुक्त राज्य सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की तीखी आलोचना की है. 

यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी

यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने प्रकाशन पर 'आतंकवादियों' के बजाय 'उग्रवादियों' और 'बंदूकधारियों' जैसे शब्दों का उपयोग करके घटना की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया.  समिति ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि समिति ने अखबार के शब्दों के चयन की तीखी आलोचना की, मूल शीर्षक की एक छवि साझा की 'कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कम से कम 24 पर्यटकों की हत्या' - जिसमें 'उग्रवादियों' शब्द को हटा दिया गया और 'आतंकवादियों' के साथ बोल्ड लाल रंग में बदल दिया गया.

आतंकवादी कृत्यों को कम करने की कोशिश

न्यूयॉर्क टाइम्स हमने इसे आपके लिए ठीक कर दिया है. यह स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला था. चाहे वह भारत हो या इज़राइल, जब आतंकवाद की बात आती है तो NYT वास्तविकता से दूर हो जाता है. इसे कमजोर शब्दावली के माध्यम से आतंकवादी कृत्यों को कम करने के पैटर्न के रूप में देखा. यह प्रतिक्रिया पहलगाम में हुए क्रूर हमले के बाद आई है, जिसकी जिम्मेदारी बाद में प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.

Tags :