US presidential News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024, जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे लोगों की इस चुनाव में दिलचस्पी बढ़ा रही है. यह चुनाव 5 नवंबर को होना तय किया गया है. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव जीतने के लिए अपना-अपना दमखम भर रहे हैं. दोनों उम्मीदवार रैलियों में एक-दूसरे को कहीं भी नीचा दिखाने में चूक नहीं रहे हैं. ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हैरिस पर बीच-बीच में उनकी जाति, अफ्रीकन-भारतीय मूल की निवासी जैसे शब्दों के साथ व्यक्तिगत हमले भी करते रहते हैं.
राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच टीवी डिबेट होना तय किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए यह दूसरी डिबेट है. इससे पहले ट्रंप और बाइडन के बीच हुई थी जिसमें बाइडन को कड़ी आलोचना झेलना पड़ा था. इस डिबेट के बाद बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेकर उपराष्ट्रपति हैरिस का नाम आगे कर दिया.
इस डिबेट की मेजबानी अमेरिकी टीवी न्यूज चैनल ABC द्वारा की जाएगी. इसमें डिबेट में ट्रंप और हैरिस पहली बार आमने-सामने होंगे. ABC के द्वारा इस डिबेट को 10 सितंबर मंगलवार को होना तय किया गया है. यह डिबेट फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में कुल 90 मिनट तक होगी. हैरिस की टीम ने वाशिंगटन पोस्ट के माध्यम से सूचित किया है कि मंगलवार की इस डिबेट में लाइव दर्शक और लाइव माइक्रोफोन नहीं होंगे. इसके पीछे हैरिस टीम का कहना है कि इससे उपराष्ट्रपति को नुकसान होगा. इससे उनको ट्रंप के आमने-सामने बातचीत करने से रोका जाएगा.
हैरिस टीम के द्वारा लाइव दर्शक और लाइव माइक्रोफोन के मनाही के बाद ट्रंप टीम के वरिष्ठ सलाहकार ने जेसन मिलर ने कहा है कि 'ABC की डिबेट को CNN के ही समान शर्तों पर स्वीकर किया गया है.' आपको बता दें कि CNN पर डिबेट जून के महीने में आयोजित की गई थी तब डेमोक्रेटिक पार्टी के तरफ से जो बाइडन राष्ट्रपति उम्मीदवार थे.
ABC न्यूज के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होने वाली इस डिबेट को ABC न्यूज पर रात 9 बजे देख पाएंगे. यह डिबेट दो कमर्शियल ब्रेक के साथ प्रसारित की जाएगी. इसी के साथ इस डिबेट को ABC लाइव, डिजनी प्लस, हुलु और फॉक्स न्यूज पर भी प्रसारित किया जाएगा.
डिबेट के लिए यह पहले से ही तय होता है कि उम्मीदवार कहां खड़ा होगा? डिबेट के लिए उन्हें क्या-क्या मिलेगा? ABC न्यूज के मुताबिक, डिबेट के दौरान उम्मीदवार को पानी, कलम और कागज के पैड दिए जाएंगे. पहले कोई भी टीका-टिप्पणी नहीं होगी. प्रत्येक उम्मीदवार के पास अपने समापन टिप्पणी के लिए 2 मिनट होगा. किसी को भी सवालों तक तुरंत पहुंच नहीं दी जाएगी. डिबेट के समय उम्मीदवारों को एक-दूसरे से सवाल पूछने और पहले से तैयार नोट्स लाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों उम्मीदवारों के पास सवालों के जवाब के लिए 2 मिनट, खंडन के लिए 2 मिनट और किसी अन्य जानकारी के लिए 1 मिनट का समय होगा.