Washington D.C.: दुनिया के पांचवे सबसे बड़े धर्म के बारे में जानने के लिए अब वॉशगटन डीसी के स्कूलों में छात्रों को शिक्षा दी जाएगी. सिख धर्म दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा धर्म है और सिख समुदाए के बारे में जानने के लिए वॉशगटन डीसी में अहम फैसला लिया गया है. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया स्टेट बोर्ड आफ एजुकेशन ने नए सामाजिक अध्ययन मानकों के पक्ष में मतदान किया है. इससे वहां के सिकूलों में सिख धर्म को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
बता दें इसस फैसले से राज्य में लगभग 49,800 छात्रों को सिख समुदाए के बारे में जानने का मौका मिलेगा. बता दें कि अमेरिका के 17 राज्यों में पहले से ही स्कूलों में सिख धर्म पढ़ाया जाता है. सिख कोएलिशन के शिक्षा निदेशक हरमन सिंह ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कट्टरता से निपटने और डराने-धमकाने की घटनाओं को कम करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
सिख धर्म दुनिया का पांचवा सबसे प्राचीन धर्म है और समुदाय ने नागरिक अधिकारों, राजनीति, कृषि, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में 125 वर्षों से अधिक समय से अमेरिकी समाज में योगदान दिया है.