सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कब करेंगे धरती पर वापसी? नासा ने दिया खास संदेश

Sunita Williams Return to Earth: नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि उनकी वापसी की तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे नासा द्वारा क्या समय दिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Sunita Williams Return to Earth: नासा वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद अब धरती पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नासा की ओर से घोषणा की गई है कि नासा के दोनो होनहार वैज्ञानिक मंगलवार यानी 18 मार्च तक धरती पर वापस आ जाएंगे.

नासा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्री एक दूसरे रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर वापसी करेंगे. दोनों एस्ट्रोनॉट जून 2024 में केवल कुछ दिनों के लिए स्पेस में गए थे, हालांकि बाद में बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में खराबी के कारण उन्हें वहां 9 महीनों तक रूकना पड़ा. 

धरती पर वापसी करने के लिए तैयार

नासा द्वारा दोनों को वापस लाने की लगातार कोशिश की जा रही थी. आखिरकार अब उन्हें सफलता मिली है और अब दोनों एस्ट्रोनॉट ISS से वापसी की तैयारी कर रहे हैं. NASA ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च को फ्लोरिडा समय के अनुसार शाम लगभग 5:57 बजे (3:27 AM IST, 19 मार्च) फ्लोरिडा के तट से दूर समुद्र में उतरेंगे. एजेंसी ने सप्ताह के अंत में प्रतिकूल मौसम के कारण उनके सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के लिए बुधवार से वापसी कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया. अब सब की नजरें आसमान की ओर है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों ने उनकी तबीयत को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इतने दिनों तक स्पेस में रहने के बाद शरीर ग्रेविटी में एडजस्ट होने में समय लगाता है. इसके अलावा हड्डियों पर भी इसका असर होता है. 

स्पेस में नौ महीने कैसे बीता?

सुनीता विलियम्स और बुच ने इस नौ महीने की अवधी में कई बार स्पेस वॉक पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने तस्वीरें भी साझा की थी. हालांकि उन तस्वीरों में दोनों की तबीयत और शरीर स्वस्थ्य नजर नहीं आ रहा था. विलियम्स काफी पतली नजर आ रही थी, वहीं बुच भी पहले के मुकाबले थोड़े थके दिख रहे थे. हालांकि इस चिंता के समय में भी हिम्मत रखते हुए स्पेस से सुनीता ने अपनी मां को भी याद करते हुए संदेश दिया था. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को यह कंफर्म किया था कि वह ठीक है और जल्द ही धरती पर वापसी करने वाली हैं. 

Tags :