Russia Ukraine Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम कराने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. ज़ेलेंस्की द्वारा 30 दिवसीय युद्धविराम पर सहमति जताने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि संभावित युद्धविराम पर बातचीत के लिए वार्ताकार रूस जा रहे हैं.
ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि उम्मीद है कि वह रूस से युद्ध विराम समझौता करवा सकेंगे. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस गए वार्ता दल के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे कुछ प्रतिनिधियों के साथ फोन पर और व्यक्तिगत रूप से बातचीत हो रही है. इससे पहले ट्रंप ने भी उम्मीद जताई कि रूस यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमत हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक सकारात्मक कदम बताया. उन्होंने कहा कि रूस को इसे स्वीकार करने के लिए राजी करना अब अमेरिका पर निर्भर है.
अमेरिका और यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में मास्को और कीव के बीच तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए बातचीत की. जिसमें 30 दिन के युद्ध विराम को स्वीकार करने का संकेत दिया गया. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी पक्ष उनके देश के तर्कों को समझता है और उनके प्रस्तावों पर विचार करता है. उन्होंने कहा कि वह हमारी टीमों के बीच रचनात्मक बातचीत के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के आभारी हैं.
जेद्दा की घोषणा के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध विराम पर सहमत हो चुका है, अब हम रूस जा रहे हैं और उम्मीद है कि राष्ट्रपति पुतिन भी इस पर सहमत होंगे. अगर हम रूस को ऐसा करने के लिए राजी कर लेते हैं तो यह सभी के लिए बहुत बढ़िया होगा. अगर हम इस युद्ध विराम को करवा पाने में सफल नहीं होते हैं तो लोग लगातार युद्ध चलता रहेगा और लोग ऐसे ही मारे जाएंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी शेयर किया है.