महिला सांसद ने कहा मेरी आंखों में देखिए... स्पीकर ने कर दी बेइज्जती, देखें वीडियो

भारत की संसद में इन दिनों घमासान चल रहा है. NEET पेपर लीक, अग्निवीर स्कीम सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद में मजाकिया माहौल बना हुआ है. दरअसल पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

भारत की संसद में इन दिनों घमासान चल रहा है. NEET पेपर लीक, अग्निवीर स्कीम सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद में मजाकिया माहौल बना हुआ है. दरअसल पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में पाक की महिला सांसद ने जो डिमांड की और उस पर स्पीकर ने जो जवाब दिया उस पर सभी हंस पड़े. अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इस वीडियो को पाकिस्तानी ही नहीं भारतीय भी खूब शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो इमरान खान की कैबिनेट में पूर्व मंत्री और पाकिस्तानी नेता जरताज गुल (Zartaj Gul) और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मौजूदा स्पीकर अयाज़ सादिक हैं. जरताज गुल ने कहा, 'स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं.' स्पीकर ने कहा- जी, प्लीज.

महिला सांसद जरताज गुल ने कहा, 'मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करना सिखाया है. सर, अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं. इसके बाद महिला सांसद ने कहा कि सर, ऐनक पहन लीजिए.'

जिसके बाद स्पीकर ने कहा, 'मैं सुन लूंगा. देखूंगा नहीं. खातून के साथ आई कॉन्टैक्ट अच्छा नहीं लगता. यह सुनकर सदन में सभी हंस पड़े. उस समय महिला सांसद भी मुस्कुराने लगीं. महिला सांसद आगे कुछ कहतीं, इससे पहले स्पीकर अयाज़ सादिक ने कहा कि मैं किसी भी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता.

Tags :