कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री और पार्टी नेता दोनों पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है, जो उन्होंने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच लिया. सोमवार को देश को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने इस फैसले की जानकारी दी. हालांकि, नए नेता के चयन तक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.
अपने संबोधन में जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि पार्टी के आंतरिक विवादों ने उनके कामकाज पर असर डाला, और उन्हें लगता है कि यह सही समय है पार्टी और देश को नया नेतृत्व और ऊर्जा देने का. हालांकि, नए नेता के चयन तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। ट्रूडो ने 2013 में लिबरल पार्टी के नेता के रूप में कार्यभार संभाला था और 11 सालों तक पार्टी के नेता तथा 9 वर्षों तक प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहे.
ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से यह भी अनुरोध किया कि संसद को 24 मार्च तक स्थगित कर दिया जाए, ताकि नए पार्टी नेता के चयन और सरकार के आने वाले फैसलों के लिए पर्याप्त समय मिल सके. इसके साथ ही, ट्रूडो ने अपने संभावित उत्तराधिकारी, कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिएवरे पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि पोलिएवरे कनाडा का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं और उनके जलवायु परिवर्तन और आर्थिक मुद्दों पर विचार देश के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.