PM Modi-Yunus Meeting: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं. हालांकि इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड में BIMSTEC बैठक के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ बैठक की.
शेख हसीना के शासन से निष्कासन के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच यह पहली बैठक थी. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई सारे मुद्दे पर बातचीत हुई.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठने से पहले एक दूसरे से हाथ मिलाया. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बिम्सटेक नेताओं के डिनर के समय पर पीएम मोदी और यूनुस एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आए. इससे पहले पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यूनुस को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने आपसी संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला था.
#WATCH | PM Narendra Modi and Bangladesh Chief Advisor Muhammad Yunus hold a meeting in Bangkok, Thailand pic.twitter.com/4POheM34JJ
— ANI (@ANI) April 4, 2025
कार्यालय ने चाओ फ्राया नदी के तट पर स्थित होटल शांगरी-ला में प्रधानमंत्री मोदी के बगल में बैठे बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार की तस्वीरें साझा की हैं. पिछले सप्ताह चीन की अपनी यात्रा के दौरान यूनुस ने बीजिंग से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया था. उन्होंने विवादास्पद रूप से उल्लेख किया था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भूमि से घिरा होना एक अवसर साबित हो सकता है. यूनुस ने कहा कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य भूमि से घिरे हुए क्षेत्र हैं और समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. हालांकि बाद में बांग्लादेश सरकार ने इसपर सप्ष्टीकरण जारी किया था.