Dark Spots: आंखों के नीचे, चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देने वाले डार्क सर्कल्स, चेहरे की चमक और कॉन्फिडेंस लेवल को कम कर देते है. मगर अब नहीं, आप डार्क सर्कल को घर पर ही नैचुरल चीजों से भी कम कर सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू चीजों से आप डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं. हमारे किचन में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं कि किचन में मौजूद कौन-सी चीजें डार्क सर्कल को मिटाने में मदद करती हैं.
बादाम का तेल डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है. बादाम के तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है, जिससे डार्क सर्कल्स को कम किये जा सकते है.
कैसे इस्तेमाल करें : रात को सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम तेल की कुछ बूँदें लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह धो लें.
खीरे के ठंडे टुकड़े आंखों के आसपास की त्वचा को ठंडक और राहत देते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. खीरे के ठंडे टुकड़े आंखों के नीचे की भी सूजन दूर करते हैं.
कैसे इस्तेमाल करें : खीरे को स्लाइस में काटकर फ्रिज में ठंडा करें और फिर 10-15 मिनट तक आंखों के नीचे रखें. यह उपाय डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए बेहद मदद करता है.
एलोवेरा के गुणों के बारे में सभी जानते हैं. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत और पोषण प्रदान करते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स में कमी आती है.
कैसे इस्तेमाल करें : ताजे एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. यह उपाय डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए बेहद मदद करता है.
टी बैग्स, खासकर हरी चाय, डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत मददगार होता है. हरी या काली चाय के टी बैग्स में मौजूद टैनिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन आंखों के आसपास की सूजन और थकान को कम करते हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मदद करता है.
कैसे इस्तेमाल करें : टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा करें और फिर 15-20 मिनट तक आंखों के ऊपर रखें.
इन उपायों को अपनाने से समय के साथ डार्क सर्कल्स में फर्क देखा जा सकता है. इन सभी उपायों के साथ पर्याप्त नींद, पानी का सेवन और एक हेल्दी डाइट भी ध्यान में रखना जरूरी है.