अमरनाथ यात्रा 2025 पंजीकरण शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अमरनाथ तीर्थयात्रा पर एक सीमित संख्या में ही लोग जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 15 हजार लोगों को जाने की अनुमति है. इसलिए अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Amarnath Yatra 2025: हिंदु धर्म के लोगों में अमरनाथ यात्रा काफी पवित्र तीर्थयात्रा मानी जाती है. इस यात्रा में भक्त जम्मू- कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं. हर साल यहां हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यहां पहुंचने से पहले कुछ प्रक्रिया पूरी करना अर्निवार्य है.
हर साल पंजीकरण के लिए तारीख की घोषणा की जाती है. इस बार भी यात्रा से पहले पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 को समाप्त हो जाएगा. जिसके लिए आज से यानी 14 अप्रैल से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है.
कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी
अमरनाथ तीर्थयात्रा पर एक सीमित संख्या में ही लोग जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 15 हजार लोगों को जाने की अनुमति है. इसलिए अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकी आखिरी समय में आपको ज्यादा परेशानी ना उठाना पड़े, ना ही आपकी यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो. इस यात्रा पर जानें के लिए आपको पंजीकरण कराना होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आदिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
मेन मेनू में जाकर ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करें.
यहां पर आप यात्रा परमिट पंजीकरण का विकल्प चुनें.
इसके बाद आपको कुछ दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिसे आप ध्यान से पढ़ें.
इसके बाद आप मैं सहमत हूं पर क्लिक करें और फिर पंजीकरण चुनें.
यहां आप अपना व्यक्तिगत विवरण भरें. जैसे नाम, यात्रा तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आदि डालें.
पासपोर्ट आकार की फ़ोटो और अपने अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
अपने पंजीकृत नंबर पर भेजे गए OTP का उपयोग करके अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें.
दो घंटे के भीतर, आपको एक भुगतान लिंक प्राप्त होगा.
पंजीकरण शुल्क (लगभग ₹220, परिवर्तन के अधीन) का भुगतान करें.
सफल भुगतान के बाद आप पोर्टल से अपना यात्रा पंजीकरण परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.
इन चरणों को पूरा करके आप आधिकारिक परमिट के साथ पवित्र अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए तैयार हो जाएंगे.