गर्मियों में चेहरे पर ऐसे लगाएं एलोवेरा जेल, चमक उठेगा चेहरा!

गर्मी में त्वचा का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल काम है. आपको इन परेशानियों से बचने के लिए ना केवल लेप लगाने पड़ेंगे बल्कि आपको अपने खाना-पानी का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. बॉडी डिहाइ़ड्रेट होने पर भी रंग डाउन हो जाता है और चेहरे पर मुहांसे की समस्या होने लगती है. इसलिए इस गर्मी खूब पानी पिएं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Aloe Vera on Skin: गर्मी के दिनों में धूप की वजह से लोगों की त्वचा बिल्कुल बेजान हो जाती है. लोगों को पिंपल्स, सनबर्न, रैशेज और टैनिंग जैसी त्वचा संबंधी परेशानियां सताने लगती है. हालांकि इससे छुटकारा पानी के लिए लोग महंगे केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो त्वचा के लिए और भी ज्यादा हानिकारक होता है.

आज हम आपको कुछ नेचुरल और आसान तरीका के बारे में बताएंगे, जो आपकी समस्या को कम करेगा और आपके स्किन पर ग्लो लाने का काम करेगा. आज हम आपको मैजिक प्रोडक्ट एलोवेरा के फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको काफी राहत मिलेगी.

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी

एलोवेरा को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां, सनबर्न और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इस मिश्रण को कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर जरुर रखें. 

एलोवेरा और गुलाब जल

गर्मियों में एलोवेरा को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार दिखेगी. साथ ही त्वचा की जलन और लालिमा भी कम होगी.

एलोवेरा और नींबू

गर्मियों में तरोताजा और चमकदार त्वचा पाने के लिए आप एलोवेरा में नींबू मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.  इससे आपकेत्वचा से दाग-धब्बे हटेंगे और त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद मिलेगी.

एलोवेरा और खीरा

खीरे को एलोवेरा के साथ मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. खीरा त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है. साथ ही यह टैनिंग और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है. 

एलोवेरा और शहद

गर्मियों में आप एलोवेरा को शहद के साथ मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा लें, इसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण से अपने चेहरे पर मसाज करें और फिर थोड़ी देर छोड़कर धोलें. 

गर्मी में त्वचा का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल काम है. आपको इन परेशानियों से बचने के लिए ना केवल लेप लगाने पड़ेंगे बल्कि आपको अपने खाना-पानी का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. बॉडी डिहाइ़ड्रेट होने पर भी रंग डाउन हो जाता है और चेहरे पर मुहांसे की समस्या होने लगती है. इसलिए इस गर्मी खूब पानी पिएं.

Tags :