Ayurvedic Hair Mask: ठंड के साथ गर्मी में भी कुछ लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है. हालांकि इसकी वजह से स्कैल्प में रूखेपन, खुजली, बालों का झड़ना, टूटना और जड़ों से कमजोर होने जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या को कम करने, बालों को जड़ों से पोषण देने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बालों को स्वस्थ बनाने के लिए घर पर ही नीम और दही का हेयर मास्क बना सकता है. इससे बालों की कई समस्याओं से राहत मिलती है. आइए जानते हैं नीम और दही का हेयर मास्क कैसे बनाया जाता है और इसे बालों में लगाने से क्या होता है.
इस खास मास्क को तैयार करने के लिए आप मुट्ठी भर नीम के पत्तों को अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. हेयर मास्क तैयार करने के लिए 2 चम्मच नीम के पेस्ट में 1 कप दही, नींबू का रस, एलोवेरा जेल और 5-6 बूंद रोजमेरी ऑयल डालकर मिल लें. इस मास्क को अब बालों और जड़ों पर अच्छे से लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार किया जा सकता है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
नीम हेयर मास्क से आपके डैंड्रफ की समस्या खत्म होगी. क्योंकि इस हेयर मास्क में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है. इसके अलावा दही और नीम हेयर मास्क बालों में नमी बनाए रखने और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. आपको बता दें, इस हेयर मास्क में एलोवेरा जेल और रोजमेरी ऑयल में मौजूद पोषक तत्व बालों और स्कैल्प को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करके रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं. नीम और दही हेयर मास्क में मौजूद गुण बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस हेयर मास्क को लगाने से स्कैल्प और बालों को जड़ों से पोषण मिलता है. इससे आपके बालों को मजबूती भी मिलेंगी.