गर्मी में टैनिंग से हो गए परेशान? प्रियंका चोपड़ा का डी-टैन स्क्रब अपकी त्वचा को बनाएगा चमकदार

भारत में लोग अपने स्किन का ख्याल रखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स के टिप्स को काफी फॉलो करते हैं. आज हम आपको जो डी टैनिंग का तरीका बताने जा रहे हैं वो तरीका खुद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है. टैनिंग हटाने के लिए इस स्क्रब को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Priyanka Chopra De-tan Scrub: गर्मियां आते ही स्किन की समस्या बढ़ने लगती है. धूप की वजह से टैनिंग और पसीने की वह से चिपचिपाहट स्किन को खरबा कर देता है. ऐसे में गंदगी आपके स्किन पर चिपक जाती है और त्वचा के रंग को डल कर देती है. टैनिंग से बचने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे जो डी टैन के लिए काफी कारगर साबित होगा. 

भारत में लोग अपने स्किन का ख्याल रखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स के टिप्स को काफी फॉलो करते हैं. आज हम आपको जो डी टैनिंग का तरीका बताने जा रहे हैं वो तरीका खुद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है. टैनिंग हटाने के लिए इस स्क्रब को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है.

प्रियंका चोपड़ा दिया स्किन केयर टिप्स

प्रियंका चोपड़ा द्वारा बताए गए इस डी टैन स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन लें और उसमें दही मिला लें. दही फ्लेवर वाला नहीं बल्कि सादा होना चाहिए. अब इस पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस, दूध, थोड़ी हल्दी और चंदन पाउडर डालकर मिला लें. इस स्क्रब को त्वचा पर रगड़ें, सूखने तक लगा रहने दें और फिर धो लें. इसका असर तुरंत दिखने लगता है. इसे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हाथों और पैरों पर भी लगाया जा सकता है. बेसन एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करता है. नींबू के ब्लीचिंग गुण टैनिंग को हल्का करते हैं, जबकि चंदन और हल्दी त्वचा को निखारने में कारगर हैं. इस तरीके से आप इस गर्मी में टैनिंग फ्री स्किन पा सकते हैं. 

ऐसे पाएं टैनिंग फ्री स्किन

टैनिंग फ्री स्किन पाने के लिए आप कुछ और अन्य घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं. जैसे की अगर दही और हल्दी को मिलाकर त्वचा पर लगाया जाए तो भी टैनिंग कम हो जाती है. आलू का रस त्वचा पर लगाने से इसके ब्लीचिंग गुणों के कारण टैनिंग को हल्का करने में मदद मिलती है. आलू के रस को त्वचा पर 15 से 20 मिनट तक लगाया जा सकता है. हालांकि इससे ज्यादा ना लगाएं. टमाटर का रस टैनिंग कम करने में कारगर है. त्वचा पर टमाटर का रस लगाने से टैनिंग कम करने में असर दिखता है. इसके अलावा खीरे का रस हाइड्रेटिंग और ठंडक देने वाले गुणों से भरपूर होता है. इसे त्वचा पर लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता है. साथ ही आप चाहें तो छाछ में ओटमील भिगोएं और फिर तैयार पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करके टैनिंग दूर करें. इससे त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं.

Tags :