महाशिवरात्रि के शुभ अवसर घर पर लाएं ये चीजें, बरसेगी शिवजी की कृपा

Mahashivratri 2024: हिन्दू धर्म में हर साल शिवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन घर में भगवान शिव से जुड़ी इन चीजों को लाने से बेहद लाभ मिल सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/______________________________________1328891509_1708949045.webp

Courtesy:

फाल्गुन महीने

हर वर्ष पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल 2024 में तिथि शुक्रवार 08 मार्च को पड़ रही है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/___________________________________________________________________1293072750_1708949083.webp

Courtesy:

आशीर्वाद प्राप्त होता है

इस दिन सभी शिव भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से भगवान शिव की आशीर्वाद प्राप्त होता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/______________________________________________1176754352_1708949123.webp

Courtesy:

बेहद कृपा होती है

महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए शिव भक्त कई तरह के उपायों को करते हैं. ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव से जुड़ी कुछ खास चीजों को घर में लाने से बेहद कृपा होती है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________________1747993825_1708949170.webp

Courtesy:

नंदी की प्रतिमा

शिवरात्रि के दिन घर में नंदी महाराज की प्रतिमा लाने से भगवान शिव बहुत खुश होते हैं. क्योंकि महादेव को नंदी महाराज बहुत प्रिय है. ऐसे में इस दिन घर में इनकी प्रतिमा स्थापित करने से आपको धन, सोना चांदी का लाभ प्राप्त होगा.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_________________________________________________819367712_1708949208.webp

Courtesy:

एक मुखी रुद्राक्ष

इस पावन दिन पर घर में एक मुखी मुखी रुद्राक्ष लाने से महादेव की खूब कृपा बरसती है. इस रुद्राक्ष को इस दिन लाकर तिजोरी में रखने से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/______________________1720464450_1708949282.webp

Courtesy:

शिवलिंग

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा का अपना विशेष महत्व है. इसकेअभिषेक के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन आप ग्रह दोष से मुक्ति के लिए रत्नों से निर्मित शिवलिंग घर ला सकते हैं.