स्किन टाइप के हिसाब से खरीदें सनस्क्रीन, जानें क्या आपके लिए बेस्ट?

Sunscreen Buying Tips: कई बार लोग सनस्क्रीन  की जानकारी ना हो पाने के कारण सही सनस्क्रीन  इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. सही एसपीएफ के साथ सनस्क्रीन  टाइप के बारे में भी पता होना जरूरी है. जिससे की आपके स्किन को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके और इसका इस्तेमाल भी पूरा हो सके.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Sunscreen Buying Tips: गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो चुका है. इसी के साथ तीखी धूप का कहर भी अब बरपने लगा है. लोग इस गर्मी से बचने के लिए ठंडी चीजों के सेवन को बढ़ा दिए हैं. हालांकि स्किन को बचाने के लिए दुपट्टा और सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है.

हालांकि अगर आप अभी भी इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आज हम आपको आपके स्किन के हिसाब से सनस्क्रीन का सुझाव देंगे. जो की तेज किरणों को आपके स्किन पर सीधा पड़ने से रोकेगा. कई बार लोग सनस्क्रीन  की जानकारी ना हो पाने के कारण सही सनस्क्रीन  इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. सही एसपीएफ के साथ सनस्क्रीन  टाइप के बारे में भी पता होना जरूरी है. जिससे की आपके स्किन को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके और इसका इस्तेमाल भी पूरा हो सके.

ऑयली स्किन

जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है उन्हें हमेशा जेल बेस्ट या मैट फिनिश वाली सनस्क्रीन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इस तरह की सनस्क्रीन आपके स्किन को ओवरप ऑयली होने से रोकती है और चेहरे पर फ्रेशनेश दिखती है. ऐसे स्किन वाले लोग अक्सर सनस्क्रीन खरीदने से पहले ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला जरूर चेक कर लें.

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन वाले लोगों को सनस्क्रीन खरीदने से पहले सबसे ज्यादा सोचना चाहिए. आपके हमेशा क्रीम बेस्ट या मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन लेना चाहिए, जिससे की आपका स्किन ड्राई ना हो. आप सनस्क्रीन खरीदते समय इसमें  हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन ई जरूर चेक करें. यह आपके स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा. 

नार्मल स्किन

नार्मल स्किन वालों को सबसे कम चिंता है. क्योंकि आप अपने जरूरत के हिसाब से सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आप भी सनस्क्रीन में एलोवेरा या ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट देखें. जो आपके स्किन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करेगी. 

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन वाले लोग सनस्क्रीन हमेशा अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की राय से ही सनस्क्रीन खरीदें. क्योंकि कोई भी गलती आपके चेहरे को बर्बाद  कर सकती है. हालांकि हमेशा ध्यान रखें की आपका सनस्क्रीन केमिकल-फ्री और मिनरल-बेस्ड हो. इसके अलावा जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड वाली स्किन को इस तरह के स्किन वालों के लिए बेहतर माना जाता है. 

Tags :