डायबिटीज के मरीज कर सकते हैं अनार का सेवन? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय

डायबिटीज ( शुगर) से पीड़ित लोग अनार के सेवन को लेकर बेहद शंका में रहते हैं. ऐसे में वह हेल्थ एक्सपर्ट की राय के बाद इसका सेवन कर सकते हैं यां नहीं ये जान सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_516531981_1705937767.webp

Courtesy:

डायबिटीज

डायबिटीज का नाम सुनते ही लोगों के अंदर एक डर सा बैठ जाता है कि क्योंकि ये ऐसी बीमारी है जिसमें जीवनभर मेंटेन रखना बहुत कठिन होता है. ये ऐसी बीमारी है जिसमें इससे पीड़ित व्यक्ति को खान पान को लेकर काफी सावधानी और परहेज करना पड़ता है. क्योंकि पता नहीं चलता कि किस चीज के सेवन के बाद शरीर का ब्लड शुगर हाई हो सकता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1722221215_1705937819.webp

Courtesy:

ब्लड शुगर

डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में ब्लड शुगर बढ़ते ही किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में शुगर के मरीज अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. ऐसे में फलों के सेवन की आती हैं तो शुगर के मरीज कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा फल उनके लिए फायदेमंद होगा.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1891598372_1705937898.webp

Courtesy:

डायबिटीज से पीड़ित

डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में ब्लड शुगर बढ़ते ही किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में शुगर के मरीज अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. ऐसे में फलों के सेवन की आती हैं तो शुगर के मरीज कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा फल उनके लिए फायदेमंद होगा.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_725129372_1705937956.webp

Courtesy:

अनार

अनार के अंदर भरपूर मात्रा में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन के साथ साथ विटामिन बी और सी, विटामन के, ढेर सारा फाइबर,ओमेगा - 6 फैटी एसिड, पोटैशियम, जिंक पाए जाते हैं. ये सभी तत्व हमारे शरीर का विकास करने के साथ साथ उन्हें मजबूत करने का काम करते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1404654269_1705938014.webp

Courtesy:

अनार का सेवन

इस दौरान शुगर के मरीजों के अनार के सेवन को लेकर कंफ्यूजन के बीच हेल्थ एक्सपर्ट का यह कहना है कि डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति आराम से अनार को खा सकता है. अनार के दाने एंटी डायबिटिक होते हैं. इसके अंदर मौजूद फाइबर डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.