Health Lifestyle: अक्सर कई लोग सुबह उठने के साथ ही बिना ब्रश किए बिना सबसे पहले पानी पीते हैं. इस दौरान कई लोग ये सवाल करते हैं कि बिना ब्रश किए बिना पानी पीना कितना सही है. ऐसे घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी एक दिन में 10 से 12 ग्लास पानी पीना चाहिए. आज हम इस आर्टिकल के जरिए यही बताएंगे कि बिना ब्रश किए पानी पीना चाहिए या नहीं?
सुबह के समय पानी पीने से आपकी सेहत दुरुस्त रहती है और आप पूरे दिन हाइड्रेटेड रहते हैं. साथ ही आपको पेट संबंधी समस्या नहीं होती है. और आपकी स्किन भी हमेशा ग्लो करती है. साथ ही कई बीमारियों से भी आपका बचाव होता है.
1-बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर की पाचन शक्ति मजबूत होती है. इस वजह से आप दिन भर जो भी चीज़ खाते हैं वह अच्छी तरह से पचता है. इसके अलावा सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर की कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है.
2-सुबह खाली पेट बिना ब्रश किए पानी पीने से आपकी इम्यूनिटी भी अच्छी होती है. अगर आपको भी बहुत जल्द सर्दी, खांसी और जुकाम हो जाता है तो आप सुबह के समय में रोज़ाना बिना ब्रश किए पानी फायदेमंद होगा.
3-अगर आप लंबे, घने बाल और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो बिना ब्रश किए पानी पीना शुरू कर दें. साथ ही पेट संबधी समस्या जैसे-कब्ज, मुंह में छाले, कच्ची डकार से परेशान व्यक्ति को भी रोज़ाना सुबह पानी जरूर पीना चाहिए.
4-अगर आप हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज हैं. तो आपको सुबह में पानी जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा सुबह खाली पेट बिना ब्रश किए पानी पीने से मोटापा भी कम होता है.
5-अगर जिन लोगों के मुंह से दुर्गंध आती है, उन लोगों को सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए. मुंह में सलाइवा की कमी के कारण हमारा मुंह पूरी तरह से सूख जाता है और बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे मुंह से दुर्गंध आने लगती है. अगर आप सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी पिएंगे, तो आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी.