Sleepy at Work: नींद पूरी ना होने की वजह से कई बार आपको ऑफिस में भी नींद आती है. जो की आपके इमेज पर काफी प्रभाव डालता है. आगे चलकर इस वजह से आपको परेशानी आ सकती है. अगर यह बार-बार हुआ तो आप बॉस की नजरों में चढ़ भी सकते हैं. इसलिए काम के समय नींद ना आए और आप फ्रेश फिल करें इसके लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपने नींद से चुटकी में राहत पा सकते हैं. साथ ही आपके चेहरे की प्रेशनेस दूसरे को भी पॉजिटिव एनर्जी देगी.
पावर नैप की ताकत आप क्या जानों सर! कभी भी आपको नींद आए तो आप 10 से 20 मिनट का पावर लें. हालांकि इस समय अपने ऑफिस के नियम का जरूर ध्यान रखें. अगर आप नींद को जबरदस्ती ज्यादा देर तक रोकते हैं तो आपके सर में भी दर्द हो सकता है. इससे बचने के लिए आप पावर नैप जरूर लें और फिर रिफ्रेश होकर स्फूर्ति के साथ अपना काम पूरा करें.
आपको अगर आलस्य और नींद की समस्या है तो कभी भी लंच के समय में भरपूर भोजन ना लें. हल्का खाना खाएं और कोशिश करें की आपके लंच में रस भरे भल हो, जो आपके अंदर अधिक ऊर्जा लाए और आपको एक नई ताजगी दे. जिससे आप सुस्ती को बॉय कह कर नए तरीके से काम कर सको.
पानी की कमी के कारण भी आलस्य बढ़ता है. इसलिए आप अपने साथ एक पानी की बोतल रखें और फोन में रिमाइंडर लगाएं और वक्त-वक्त पर पानी पीए. ऐसा करने से आप हाइड्रेटेड रहेंगे और थकान भी महसूस नहीं होगा.
कॉफी आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है. इसलिए आप कैफीन का सेवन कर सकते हैं. हालांकि ज्यादा कैफीन की वजह से भी आलस्य महसूस होता है. इसलिए ज्यादा कॉफी लेने से बचें. कोशिश करें की दोपहर में कॉफी ना पिएं, इसकी जगह पर आप फलों के जूस पी सकते हैं.
एक जगह पर बहुत देर बैठे रहने के कारण भी आलस्य होता है और नींद आती है. हर आधें घंटे के ब्रेक पर अपनी कुर्सी से उठ कर थोड़ी दूर चलें. अगर कोई काम ना हो तो अपने ऑफिस कलिग के पास जाकर थोड़ी देर बात कर लें. इससे काम से भी ब्रेक मिलेगा और बॉडी भी रिफ्रेश होगा .