Facial Razor: महिलाओं में आज कल फेशियल हेयर की समस्या काफी बढ़ गई है. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के तरीके अपना रही हैं. हालांकि कुछ तरीका काफी दर्द से भरा होता है. वहीं कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे आराम से चेहरे के बाल को हटाया जा सकता है.
बहुत सारे लोग चेहरे के बाल को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनको दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन रेजर को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप भी रेजर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.
रेजर चलाते वक्त थोड़ा धैर्य रखना जरूरी है. जल्दबाजी में शेव करने से आपकी त्वचा पर कट या रैशेज हो सकते हैं. इसलिए शेव करने की जल्दबाजी ना करें. इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है.
शेविंग से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और हल्का मॉइश्चराइजर या सीरम लगाएं, इससे रेजर त्वचा पर आसानी से फिसलेगा..रेजर को 45 डिग्री के एंगल पर रखें ताकि बाल ठीक से हट जाएं और त्वचा कटने से बच जाए
अगर आपके चेहरे पर कहीं भी एक्टिव पिंपल्स है, तो उस क्षेत्र पर रेजर का इस्तेमाल ना करें. इससे मुंहासे और भी खराब हो सकते हैं और त्वचा पर निशान भी पड़ सकते हैं.
शेविंग के बाद त्वचा थोड़ी संवेदनशील हो जाती है. ऐसे में तुरंत फाउंडेशन, कंसीलर या हैवी मेकअप प्रोडक्ट लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है और रोम छिद्र बंद हो सकते हैं. शेविंग के कम से कम 4-6 घंटे बाद तक मेकअप लगाने से बचें.
रेजर का इस्तेमाल हमेशा चेहरे पर ऊपर से नीचे की ओर (बालों के बढ़ने की दिशा में) करना चाहिए. विपरीत दिशा में शेविंग करने से त्वचा में जलन, रैशेज और अंदरूनी बाल हो सकते हैं.