धनतेरस पर सोना खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! दाम में आई गिरावट, जानें क्या है भाव

धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है. लोगों का मानना होता है कि सोना खरीदने से धन की कमी नहीं होती है. हालांकि सोना खरीदने से पहले उसके बारे में कुछ चीजों को जान लेना बेहद जरुरी है, नहीं तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Rate Today: दिवाली से पहले आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन सभी लोग भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं. इस दिन अपने घर पर लक्ष्मी लाने की परंपरा रही है. जिसके लिए कुछ बर्तन तो कुछ वाहन खरीदते हैं. हालांकि इस दिन बहुत लोग सोना और चांदी में भी निवेश करते हैं. कहा जाता है कि आज के दिन जो कुछ भी घर लाया जाता है उसमें तेरह गुना वृद्धि होती है, यही वजह है कि लोग सोना खरीदते हैं. 

धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है. लोगों का मानना होता है कि सोना खरीदने से धन की कमी नहीं होती है. हालांकि सोना खरीदने से पहले उसके बारे में कुछ चीजों को जान लेना बेहद जरुरी है, नहीं तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है. 

सोना के भाव में वृद्धि

सोना खरीदने से पहले उसके भाव को जानना बेहद जरुरी है. साथ ही रेट के साथ गुणवत्ता की जानकारी ना होने पर आपका निवेश किया गया पैसा डूब सकता है. वैसे तो कुछ दिनों से सोना के भाव में वृद्धि देखी गई है. हालांकि आज सोने के भाव में गिरावट आई है. लोगों ने इसके पीछे की वजह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को बताया है. सोमवार को 24 कैरेट सोना का दाम 78, 245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का रेट 96086 रुपये प्रति किलो रहा. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव की वजह से सोना के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है. 

इन बातों का रखें ध्यान

भारत में सोना को काफी शुभ और पवित्र माना जाता है. लोग अपनी जीवन भर के मेहनत की कमाई को इसमें निवेश करते है. ऐसे में सोना की गुणवत्ता के बारे में जानना बेहद जरुरी है. नहीं तो आपके जीवन भर की कमाई कुछ ही पल में लुट सकती है. सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क को जरुर चेक कर लें. भारत में 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है.

हमेशा हॉलमार्क के साथ ही सोना खरीदना चाहिए. जिससे की सोना की गुणवत्ता में आपके साथ धोखा ना हो. यह हॉलमार्क सरकार द्वारा कई तरह की चेकिंग के बाद लगाया जाता है. साथ ही सोना खरीदते समय किसी भी तरीके के झांसे में आकर बिल लेना ना भूलें नहीं तो आप सरकार की रडार पर आ सकते हैं. हम आपको बता दें कि यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से दिया गया है. इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.

Tags :