hibiscus oil for long hair: आयुर्वेद में हर पेड़ पौधे को प्रकृति और इंसान के लिए फायदेमंद कहा गया है। इन्हीं में से एक है गुड़हल का फूल। देखने में खूबसूरत लाल फूलों वाला ये पौधा शरीर को बहुत सारे फायदे करता है। गुड़हल आमतौर पर खूबसूरती के लिए घरों में लगाया जाता है और अंग्रेजी में इसे हिबिस्कस का फूल भी कहते हैं। गुड़हल जितना शरीर के लिए फायदेमंद है, उतना ही बालों के विकास के लिए लाभकारी साबित होता है। बालों की बात करें तो गुड़हल का फूल बालों का विकास करने के साथ साथ बालों को लंबा भी बनाता है, इसकी मदद से बालों के अंदर से रूसी और संक्रमण साफ होते हैं। गुड़हल के फूलों का तेल बालों को शाइनी और सुंदर बनाता है और इसके यूज से बालों को ओवरऑल फायदा मिलता है। चलिए जानते हैं कि गुड़हल का फूल बालों के लिए किस तरह फायदा करता है। इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आप घर पर ही हिबिस्कस का ऑयल कैसे बना सकते हैं।
गुड़हल के फूल के बालों को फायदे
गुड़हल का फूल बालों को पूरी तरह से पोषण देता है। गुड़हल के फूलों का रस और अर्क बालों में लगाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है। गुड़हल के फूल में पाया जाने वाला ढेर सारा विटामिन ई बालों को घना करने से साथ साथ उनकी लंबाई भी बढ़ाता है। इसके तेल की मालिश से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और नए हेयर फॉलिकल्स बनते हैं। इसलिए गुड़हल के फूल को बालों के लिए फायदेमंद कहा गया है।
आपको बता दें कि गुड़हल के फूलों तेल की मालिश से बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं औऱ बालों का गिरना बंद हो जाता है। इससे ना केवल बाल मजबूत होते हैं बल्कि उनकी कई सारी परेशानियां जैसे उलझन, रूखापन आदि भी दूर हो जाते हैं।
बालों का संक्रमण दूर करता है गुड़हल का फूल
गुड़हल में स्कैल्प की सेहत को अच्छा करने का गुण पाया जाता है। गुड़हल के फूल में मौजूद एंटी-फंगल एक्टिविटीज की मदद से सिर में रूसी यानी डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और बालों को नई जान सी मिल जाती है। गुड़हल के तेल की मालिश से स्कैल्प में होने वाली खाज, संक्रमण और रूसी की समस्या दूर हो जाती है और बाल खुलकर सांस ले पाते हैं। बालों की जड़ों में मौजूद गंदगी जड़ों को कमजोर कर देती है, इस गंदगी को हटाने में गुड़हल का फूल काफी फायदा करता है इसलिए इसके इस्तेमाल बालों की डैंड्रफ दूर हो जाती है।
बालों को नमी देता है गुड़हल के फूल का तेल
जैसा कि सब जानते हैं कि रूखे और बेजान बाल जल्दी टूटते और गिरते हैं। गुड़हल के फूल में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पर्याप्त पोषण देने के साथ साथ बालों को जरूरी तौर पर हाइड्रेट करते हैं जिससे बालों को समुचित नमी और पोषण मिलता है। इससे बाल मुलायम भी होते हैं औऱ उनका गिरना कम हो जाता है। इसके तेल की मालिश से बाल मजबूत होते हैं।
नैचुरल हेयर कंडीशनर का काम करता है गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है। ये बालों की चमक लौटाता है, इनकी शाइनिंग लौटाने के साथ साथ ये बालों को पोषण देता है और उनका टेक्सचर बरकरार रखता है। इसे कई जगह हेयर कलरेंट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो घर पर गुड़हल के फूल की मदद से नैचुरल कंडीशनर बना सकते हैं।
घर पर ही बना सकत हैं गुड़हल के फूल का तेल
यूं तो बाजार में गुड़हल के फूल का तेल आसानी से मिल जाता है। लेकिन आप चाहें तो आप घर पर ही गुड़हल की पत्तियों से गुड़हल के फूल का तेल बना सकते हैं। ये पूरी तरह से प्राकृतिक होगा और आपको बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
सबसे पहले आपको आंगन से या बाजार से गुड़हल के फूल औऱ पत्तियां लेकर आनी हैं। अब इन फूलों और पत्तियों को पानी में धोकर पीस लेना चाहिए ताकि एक अच्छा और स्मूद पेस्ट तैयार हो सके। अब एक पैन में करीब एक कप नारियल का तेल डालकर गर्म करें और जब ये तेल गर्म हो जाए तो इसमें गुड़हल के फूल और पत्तियों को पीसकर बनाया हुआ पेस्ट इसमें डालकर अच्छी तरह चला लें। अब उसे कुछ देर और गर्म होने दें। इसके बाद गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने पर किसी कांच के बर्तन में इसे स्टोर करके रख लें। हर बार शैंपू से एक घंटा पहले इस तेल की सिर पर हल्के हाथों से मसाज करने पर आपको गुड़हल के तेल के सभी फायदे मिल जाएंगे।