Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर जानें सरगी में क्या खाना चाहिए, थाली में करें शामिल

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. वहीं इस दिन शादीशुदा महिलाएं सुबह सवेरे सरगी खाकर रात चांद निकलने तक व्रत रखती हैं. इतना ही नहीं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. जबकि करवा चौथ के व्रत में हमेशा सरगी का उपयोग किया जाता […]

Date Updated
फॉलो करें:

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. वहीं इस दिन शादीशुदा महिलाएं सुबह सवेरे सरगी खाकर रात चांद निकलने तक व्रत रखती हैं. इतना ही नहीं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. जबकि करवा चौथ के व्रत में हमेशा सरगी का उपयोग किया जाता है.

सास देती है सरगी

करवा चौथ के व्रत में सास अपनी बहू को सरगी दिया करती है. जिसे सुबह के वक्त खाया जाता है. वहीं यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस वर्ष 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर 2023 यानि कल मनाया जाएगा. इतना ही नहीं सरगी हमेशा सूर्योदय से पूर्व खाकर महिलाएं अपने व्रत की शुरुआत करती हैं.

सरगी में क्या होता है?

बता दें कि, सरगी एक तरीके का शगुन है, जो सास अपनी बहू को देती है. वहीं सरगी की थाली में मेवे, श्रृंगार का सामान, फल, मिठाई मौजूद होता है. ये सारी चीजें सास अपनी बहू को देती है. साथ ही बहू करवा चौथ के दिन सुबह सवेरे सूर्यदय से पूर्व इन चीजों का सेवन करती है. उसी सामान से श्रृंगार करती है. जिसके उपरांत रात के वक्त चांद देख कर व्रत का पारण किया जाता है.

मेवे

सरगी में मेवे और ड्राईफ्रूट्स का होना आवश्यक होता है, किसी भी प्रकार के ड्राईफ्रूट्स आप खा सकते हैं. जैसे कि, किशमिश,अखरोट, पिस्ता,बादाम, काजू, इत्यादि.

श्रृंगार का सामान

वहीं सरगी में सास अपनी बहु को सोलह श्रृंगार का सामान देती हैं. जिसमें चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी, साड़ी उपस्थित होता है. जिसे करवा चौथ वाले दिन बहू पहनकर पूजा करती है. इस दिन बहुत ही बेसब्री के साथ चांद का दीदार किया जाता है.

फल

सरगी में फल का होना जरुरी होता है. दरअसल व्रत में फल आपको शक्ति प्रदान करता हैं. आप किसी प्रकार के फल का उपयोग कर सकते हैं.