Sunflower Seeds: बदलते लाइफस्टाइल का बुरा असर आपके बालों पर होता है. पॉल्यूशन और रेगुलर हेयर स्टाइलिंग की वजह से बालों पर खराब असर होता है. वहीं कुछ लोगों के खाना-पीना और जेनेटिक कारणों से भी बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में बालों पर ध्यान देना बेहद जरुरी है. बालों को सही करने के लिए सबसे पहले केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना होगा. इसके अलावा कुछ नैचुरल प्रोडक्ट आपकी बालों की समस्याओं को दूर कर सकता है. जैसे की सूरजमुखी बालों के स्वास्थ के लिए काफी खास माना जाता है.
डेटा के मुताबिक भारतीय महिलाएं बाल झड़ने, बालों के पतले होने और डेंसिटी कम होने की वजह से परेशान रहती हैं. इससे बचने के लिए और खराब बालों को वापस सही रुप में लाने के लिए सूरजमुखी एक सबसे सही तरीका है. यह आपके बालों को मुलायम बनाएगा. साथ ही टूटने से रोकने में भी मदद करेगा.
बालों की कंडीशनिंग
सूरजमुखी के बीजों में मौजूद आवश्यक फैटी एसिड आपके बालों को मॉइस्चराइज करेगा. साथ ही बालों की बनावट में सुधार लाएगा. इससे आपके बालों पर एक सुरक्षात्मक लेयर भी बनता है जो पर्यावरण में मौजूद पॉल्यूशन से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करता है.
बालों के स्वस्थ रखेगा
सूरजमुखी के बीज बालों के झड़ने से भी रोकता है. साथ ही इसके ग्रोथ में भी मदद करता है. सूरजमुखी के बीजों में गामा-लिनोलेनिक एसिड नामक एक यौगिक होता है, जो आपके बालों को गहराई से स्वस्थ करता है.
जड़ों से मजबूती
सूरजमुखी के बीजों में पाए जाने वाला विटामिन बी विशेष रूप से बी 6 और बी 7 बालों के लिए काफी सही होते हैं. यह आपके बालों को मजबूत बनाने और बालों के झड़ने से नियंत्रित करने में मदद करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं. जैसे की आप सूरजमुखी के बीजों को सूखा भूनकर अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा सूरजमुखी के बीज, शहद, एवोकाडो को मिलाकर मास्क बनाएं और उसे बालों पर 30 मिनट के लिए लगाए. इससे समय पूरा होने के बाद बालों में शैंपू और कंडीशनर लगाएं. साथ ही आप सूरजमुखी के बीज का तेल से अपने बालों को लीव-इन ट्रीटमेंट दे सकते हैं.