April Fools' Day 2024 Wishes in Hindi: कई देशों में आज के दिन अप्रैल फूल डे यानि की मूर्ख दिवस मनाया जाता है. लेकिन भारत में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत अग्रेजों ने कि थी. बता दें, 19वीं सदी में इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी. वहीं सोशल मीडिया की शुरुआत जब से हुई है तब से लोग ज्यादा अप्रैल फूल डे मनाना शुरु कर दिया गया है. लोग सोशल मीडिया को जरिए अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है.
1- बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2- तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3-खुश तो बहुत होगे तुम,
बात ही कुछ ऐसी है,
एक अप्रैल जो आ रहा है,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है,
जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4- मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू... फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5-जब तुम आईने के सामने जाते हो,
तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल...
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल, अप्रैल फूल...
हैप्पी अप्रैल फूल डे