Kedarnath Dham: हिंदू धर्म के तीर्थ धाम में एक नाम बाबा केदारनाथ का भी है. हालांकि यहां पहुंच पाना इतना आसान नहीं है. यह मंदिर हिमालय की खूबसूरत वादियों में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिर है. हिमालय की गोद में बसा यह मंदिर केवल 6 महीनों के लिए ही खुलता है. इसके बाद इसे 6 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है.
केदारनाथ मंदिर 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. समुद्र तल से 11 हजार फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए कोई पैदल जाता है, कोई पिट्ठू की मदद से तो कई लोग हेलीकॉप्टर बुक करके भी जाते हैं.
इस बार अगर आप भी बाबा केदरनाथ के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ खास बातें बताने वाले हैं. जो कोई मंदिर तक पैदल या पिट्ठू की मदद से पहुंचना चाहता है, वे सीधा पहुंच कर अपना बंदोबस्त कर सकता है. हालांकि जो कोई भी हेलीकॉप्टर से इस धाम तक पहुंचना चाहता है, उसके लिए आज हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे. जिससे की आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और आप अपनी यात्रा को आराम से पूरा कर सकें. केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 8 अप्रैल से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. यह हेली यात्रा 2 मई से 31 मई 2025 तक यात्रा के लिए खुली रहेगी.