सर्दियों के ऊनी कपड़ों से ऐसे हटाएं लिंट, नए जैसे दिखेंगे कपड़े

सर्दियों के कपड़े में अक्सर लिंट निकल जाते हैं. लिंट का मतलब कपडे में निकला हुआ रूई होता है. जो कपड़े के लुक को खराब कर देता है. इस समस्या के समाधान के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Lint Remover: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने का मजा कुछ और ही होता है, लेकिन इन कपड़ों की देखभाल करना उतना ही जरूरी है. अक्सर ऊनी कपड़ों पर लिंट (फायबर के छोटे-छोटे टुकड़े) जमने लगते हैं, जिससे वे पुराने जैसे दिखने लगते हैं. खासतौर पर सर्दियों में जब हम ऊनी कपड़े पहनकर सोते हैं या ठीक से धोने का ध्यान नहीं रखते, तब यह समस्या ज्यादा होती है. आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप ऊनी कपड़ों से लिंट को आसानी से हटा सकते हैं.

कंघी से लिंट हटाना

कंघी का उपयोग करके ऊनी कपड़ों से लिंट हटाना एक सरल तरीका है. एक पतली कंघी लें और इसे बालों की तरह ही ऊनी कपड़े पर चलाएं. इससे लिंट कंघी में चिपक जाएगा और कपड़ों से आसानी से हट जाएगा. जहां भी लिंट दिखे वहां इस प्रक्रिया को दोहराएं.

रेजर का इस्तेमाल

आपके घर में पुराने रेजर पड़े होंगे जिनका इस्तेमाल अब नहीं हो रहा है. इन्हें ऊनी कपड़ों से लिंट हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. रेजर का इस्तेमाल उसी तरह करें जैसे आप चेहरे पर शेविंग करते हैं. इससे कपड़ों पर जमी हुई लिंट और ऊनी परत को आसानी से हटा सकते हैं.

आयरन का उपयोग

आयरन से ऊनी कपड़ों की देखभाल की जा सकती है. आयरन करने से कपड़ों पर जमी लिंट जलकर उड़ जाती है, जिससे कपड़े साफ और नए जैसे दिखने लगते हैं. ध्यान रहे कि आयरन बहुत गर्म न हो, ताकि कपड़े खराब न हों.

लिंट रिमूवर का इस्तेमाल

मार्केट में कई प्रकार के लिंट रिमूवर्स उपलब्ध हैं, जो ऊनी कपड़ों से लिंट हटाने में बेहद कारगर होते हैं. इन रिमूवर्स का इस्तेमाल करना आसान और प्रभावी होता है. बस रिमूवर को कपड़े पर घुमा कर दबाएं और सारा लिंट निकल जाएगा. इन सरल उपायों का पालन करके आप अपने ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा बना सकते हैं.

Tags :