Rice Water Benefits: त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई लोग महंगे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसके बाद भी वो नैचुरल चमक चेहरे पर नहीं आती है. कई मामलों में सस्ते स्किन केयर प्रोडक्ट्स ऐसे केमिकल से बने होते हैं जो आपकी त्वचा पर अच्छे से काम नहीं करते हैं.
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए उसे प्राकृतिक रखना जरूरी है और प्राकृतिक निखार पाने के लिए प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करना सही माना जाता है. इससे आपकी त्वचा निखरती है और जवान भी लगती है. आज भी कई ऐसी प्राकृतिक चीजे हैं, जिनकी मदद से त्वचा को प्राकृतिक रखा जा सकता है. जिनमें से एक चावल का पानी भी है.
अगर आप चावल के पानी से अपना चेहरा धोते हैं और इसका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो यह एक तरह के प्राकृतिक फेसवॉश की तरह काम करता है. कई स्किन केयर कंपनियाँ भी अपने प्रोडक्ट्स को चावल के पानी से बनाने का दावा करती हैं. क्योंकि चावल का पानी काफ फायदेमंद होता हैं. इसलिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आपको एक बार घर पर चावल के पानी का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए.
अगर आपके चेहरे की चमक धूप या गर्मी या किसी स्किन केयर प्रोडक्ट की वजह से पहले ही खराब हो चुकी है, तो आपको घर पर ही चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे आपके चेहरे की चमक वापस आ जाएगी और साथ ही चेहरे की त्वचा में रूखापन, पिंपल्स आदि की समस्या भी नहीं होगी. चावल का पानी तैयार करना बहुत आसान है. इसके लिए 1 कप सफ़ेद चावल लें और उसे अच्छे से धो लें. उसमें 2 कप पीने का पानी डालकर एक बार उबाल लें. अब इस पानी को छानकर अलग रख लें और ठंडा होने के बाद उसे बोतल या कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें. अब यह इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है.