सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और बसंत ऋतु का आगमन हो चुका है, जिसके साथ ही शुष्क हवाएं त्वचा पर अपना असर डालने लगती हैं. इस बदलाव के कारण त्वचा रूखी, बेजान और सुस्त हो सकती है, जिससे चेहरे की रंगत भी मुरझाने लगती है. लेकिन डरने की बात नहीं, बदलते मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कुछ सरल और प्रभावी टिप्स हैं, जिनसे आप अपनी त्वचा को न केवल स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि उसे चमकदार भी बना सकते हैं.
जब मौसम सूखा हो और त्वचा की नमी कम हो जाए, तो नारियल तेल आपकी सबसे अच्छी मददगार हो सकता है. इसका इस्तेमाल हाथ-पैरों और चेहरे पर रात को सोने से पहले हल्की मालिश करने से त्वचा में नमी बनी रहती है. इससे त्वचा न केवल मुलायम होती है बल्कि रिंकल्स और सूखापन से भी बचाव होता है. हालांकि, अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल करने से बचें.
चेहरे को निखारने के लिए कुछ प्राकृतिक चीजें बहुत प्रभावी होती हैं. रात में सोने से पहले एक चम्मच दही में हल्दी और बेसन मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाकर धो लें. यह आपके चेहरे को न केवल ताजगी देगा, बल्कि रंगत भी निखारेगा.
त्वचा की गहराई से सफाई के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. हफ्ते में एक बार चेहरे और शरीर को अच्छे से एक्सफोलिएट करें. इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में कॉफी पाउडर, दही और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को ताजगी और निखार देगा. होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए पिसी चीनी, शहद और बादाम के तेल का मिश्रण बहुत असरदार रहता है. शरीर के लिए मसूर दाल, मुल्तानी मिट्टी और दूध का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें.
त्वचा की देखभाल सिर्फ बाहरी नहीं, अंदर से भी होनी चाहिए। शुष्क त्वचा से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. नारियल पानी को अपनी डाइट में शामिल करें, जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है. इसके अलावा, रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा यूवी रेज से सुरक्षित रहे। बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए रेटिनॉल का उपयोग करें.
बदलते मौसम में त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम अपनी त्वचा की सही देखभाल करें. नारियल तेल, फेस पैक, स्क्रब और हाइड्रेशन जैसे सरल उपायों से आप अपनी त्वचा को न केवल स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि उसे खूबसूरत और दमकता भी बना सकते हैं. अपने स्किनकेयर रूटीन में इन टिप्स को शामिल करें और मौसम के बदलाव के साथ अपने चेहरे को हर वक्त चमकता और जवां बनाएं.