महिलाएं ही नहीं पुरुषों के लिए भी स्किन केयर जरूरी, ऐसे रखें अपना ख्याल

Skincare for Mens: महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए स्किन केयर के कुछ खास तरीका बताएंगे. महिलाओं की त्वचा और पुरुषों की त्वचा में काफी अंतर होता है. पुरुषों को अपने स्किन को रिफ्रेश करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Freepik

Skincare for Mens: इंसान को अपनी त्वचा का ख्याल जरूर रखना चाहिए, चाहे आप पुरुष हो या फिर महिला हों. हालांकि महिलाओं की तुलना में पुरुष इस मामले में काफी पीछे हैं. लेकिन ऐसा करने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हर किसी को अपनी त्वचा का ख्याल रखने की सख्त जरूरत होती है.

आज हम महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए स्किन केयर के कुछ खास तरीका बताएंगे. महिलाओं की त्वचा और पुरुषों की त्वचा में काफी अंतर होता है. पुरुषों को अपने स्किन को रिफ्रेश करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

क्लींजिंग जरूरी

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर चेहरे की सफाई ना की जाए तो उसमें मुहांसे और टैनिंग हो सकते हैं. इसलिए हर रोज आपको अपने त्वचा को साफ करने की जरूरत होती है. त्वचा के मुताबिक क्लींजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. दिन भर में दो बार नहाएं और चेहरे को भी साफ करें.

एक्सफ़ोलीएटिंग

एक्सफ़ोलीएटिंग मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है  जो सतह पर जमा हो सकती हैं. इसके कारण सुस्ती, बंद रोमछिद्रों या अंतर्वर्धित बाल भी आ सकते हैं.  सप्ताह में 2-3 बार हल्के एक्सफ़ोलीएंट का इस्तेमाल करें. प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटिंग एजेंट वाले स्क्रब या एक्सफ़ोलीएटिंग उत्पाद को चेहरे पर लगाएं ज़्यादा एक्सफ़ोलीएटिंग आपकी त्वचा को खराब कर सकती है.

मॉइस्चराइज़िंग

मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. ड्राई होने के वजह से आपका चेहरा जल्दी बेजान हो सकता है. ऐसा ना हो इसके लिए हर बार फेस बॉश करने के बाद मॉइस्चराइज़िंग जरूर करें. जिससे आपका चेहरा हाइड्रेटेड रहेगा और चेहरा ग्लो करेगा. 

धूप से बचाव

आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा खराब डाइरेक्ट सनलाइट  करता है. इससे बचने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जिससे आपकी त्वचा जलने से बचेगी और आपका चेहरा चमकेगा.

इन सारे स्टेप्स के बाद भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए खूब सारा पानी पिएं. अपने भोजन में हरी सब्जियां और फल को जरूर शामिल करें. इससे आपकी त्वचा और भी ज्यादा चमकेगी. आप भी अपने उम्र से ज्यादा जवान लगोगे. 

Tags :