नहीं साफ हो रहे बालटी और मग पर लगे पीले जिद्दी दाग? ट्राई करें ये DIY हैक्स

Stubborn Stains: कुछ लोग बाथरूम के फर्श, टाइल्स, गमले और सिंक को तो साफ कर देते हैं, लेकिन बाथरूम में रखी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं. खासकर बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, मग और स्टूल बहुत गंदे हो जाते हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Stubborn Stains: आपके शरीर की तरह घर की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि घर की सफाई का असर आपके स्वास्थ्य पर भी बहुत पड़ता है.वहीं बाथरूम का साफ होना, इससे भी ज्यादा जरूरी है. क्योंकि आपके बाथरूम में कीटाणु तेजी से पनपते हैं.

कुछ लोग बाथरूम के फर्श, टाइल्स, गमले और सिंक को तो साफ कर देते हैं, लेकिन बाथरूम में रखी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं. खासकर बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, मग और स्टूल बहुत गंदे हो जाते हैं. 

बाल्टी और मग पर पानी के जिद्दी पीले निशान पड़ जाते हैं. धीरे-धीरे बाल्टी और मग का रंग पीला पड़ने लगता है. ऐसे में गंदे बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. बाथरूम की बाल्टी और मग को साफ करने के कुछआसान आज हम आपको बताएंगे. इन हैक्स के इस्तेमाल से सारे दाग हट जाएंगे और बाल्टी और मग नए जैसे चमकने लगेंगे.

बाथरूम क्लीनर

बाथरूम की सफाई करते समय जैसे आप दूसरी जगहों पर क्लीनर लगाते हैं और थोड़ी देर के लिए छोड़ देते हैं उसी तरह से बाथरूम में रखी बाल्टी, मग और स्टूल पर कोई भी बाथरूम क्लीनर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर बाद इन्हें स्क्रबर की मदद से रगड़कर कर साफ कर दें. हर हफ्ते इस हैक से बाल्टी और मग को साफ करें. जिससे आपका बाल्टी मग कुछ ही दिनों में नए जैसे चमकने लगेंगा. इस हैक से आपको बाल्टी और मग को साफ करने के लिए अलग से कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे बाल्टी-मग पर पीले दाग आसानी से साफ हो जाएंगे.

सोडा और नींबू

बाथरूम में रखी चीजों को साफ करने के लिए आप सोडा और नींबू का इस्तेमाल करें. इससे पानी के दाग आसानी से हट जाएंगे. सोडा और नींबू का गाढ़ा घोल बनाकर पानी के दाग, बाल्टी, मग और स्टूप पर लगाएं. इसके बाद बाल्टी और मग को स्क्रबर से रगड़कर साफ करें. इससे गंदे बाल्टी और मग आसानी से साफ हो जाएंगे और फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे. 

एसिड

कुछ लोग बाथरूम को साफ करने के लिए एसिड का प्रयोग करते हैं. हालांकि ऐसा करना आपके फ्लोर के लिए अच्छा नहीं होगा और इस्तेमाल भी करते हैं तो हल्के एसिड का इस्तेमाल करें. क्योंकि एसिड निशान छोड़ देता है. एसिड में थोड़ा पानी मिलाकर जिद्दी दागों पर लगाएं और कुछ सेकेंड के लिए उसे छोड़ दें. कुछ देर बाद हाथों पर दस्ताने पहनें और ब्रश की मदद से उन्हें साफ करें. इसकी मदद से आपका गंदा बाथरूम चमक उठेगा. ध्यान रखें कि एसिड आपकी त्वचा को नहीं छूना चाहिए.

Tags :