खराब हुए टब, बाल्टी में उगा सकते हैं ये सब्जियां

Kitchen Gardening Tips: आप अपने घर में रखे पुराने टब या फिर बाल्टी का इस्तेमाल इन सब्जियों को उगाने के लिए कर सकते हैं. इससे आपको एक दम ताजी सब्जी बिना अधिक खर्च किए घर में ही मिलना शुरू हो जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_____________________________________________________1729541098_1706712485.webp

Courtesy:

ताजा और फ्रेश सब्जी

अगर आप लोग भी ताजा और फ्रेश सब्जी खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर में बेकार पड़े टब और बाल्टी में बेहतरीन सब्जियां उगा सकते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________1568879526_1706712744.webp

Courtesy:

पैसों की बचत

घर पर पड़े टूटे टब और बाल्टी में सब्जियों को लगाकर आप हर महीने काफी पैसों को बचा सकते हैं. साथ ही साथ ताजा सब्जी आपको आपके घर पर ही मिलना शुरू हो जाएगी.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________196895540_1706712867.webp

Courtesy:

टमाटर

इन टब और बाल्टियों में सब्जी उगाने की बात करें तो आप घर पर टमाटर को आसानी से उगा सकते हैं. इससे टमाटर को लेकर बाजार में लगने वाले खर्च से भी राहत मिलेगी.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_____________1619729236_1706712971.webp

Courtesy:

बैगन

वहीं इस क्रम में दूसरी सब्जी बैगन है. बैगन को भी आप टब और बाल्टी में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं. इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. इसके बीजों को रोपने के बाद 30 से 35 दिनों में इसका पौधा निकलना शुरू हो जाता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_________________________________433136418_1706713088.webp

Courtesy:

शिमला मिर्च

आप शिमला मिर्च को भी इस तरीके से आसानी से उगा सकते हैं. ये सब्जी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.