Courtesy:
अगर आप लोग भी ताजा और फ्रेश सब्जी खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर में बेकार पड़े टब और बाल्टी में बेहतरीन सब्जियां उगा सकते हैं.
Courtesy:
घर पर पड़े टूटे टब और बाल्टी में सब्जियों को लगाकर आप हर महीने काफी पैसों को बचा सकते हैं. साथ ही साथ ताजा सब्जी आपको आपके घर पर ही मिलना शुरू हो जाएगी.
Courtesy:
इन टब और बाल्टियों में सब्जी उगाने की बात करें तो आप घर पर टमाटर को आसानी से उगा सकते हैं. इससे टमाटर को लेकर बाजार में लगने वाले खर्च से भी राहत मिलेगी.
Courtesy:
वहीं इस क्रम में दूसरी सब्जी बैगन है. बैगन को भी आप टब और बाल्टी में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं. इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. इसके बीजों को रोपने के बाद 30 से 35 दिनों में इसका पौधा निकलना शुरू हो जाता है.
Courtesy:
आप शिमला मिर्च को भी इस तरीके से आसानी से उगा सकते हैं. ये सब्जी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.