इस दिवाली ऐसे करें घर की सजावट, सुंदर दिखेगा आंगन और मां लक्ष्मी भी होंगी खुश

घर के दरवाजे पर रंग-बिरंगी रंगोली डिजाइन बना कर के दरवाजे को और भी खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है. रंगोली बनाने के लिए आप रंगीन पाउडर, फूल, या चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Diwali Decoration:  दिवाली हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में आता है. इसकी तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है. लोग अपने घरों के पर्दे से लेकर कोने-कोने तक की सफाई करते हैं. इस एक दिन के लिए काफी दिनों तक मेहनत किया जाता है. वहीं दिवाली वाले दिन घर पर लाइट्स और फूल माले लगाकर घर को अलग सजाया जाता है. हम आज आपको उन तरीकों में से एक तरीका बताएंगे.  

रंग-बिरंगी रंगोली डिजाइन 

घर के दरवाजे पर रंग-बिरंगी रंगोली डिजाइन बना कर के दरवाजे को और भी खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है. रंगोली बनाने के लिए आप रंगीन पाउडर, फूल, या चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के दरवाजे पर कमल, मोर या दीये जैसी डिज़ाइन बनाना शुभ माना जाता है. हालांकि रंगोली डिजाइन बनाना हर किसी से संभव नही है. इसलिए बाजार में उपलब्ध स्टेंसिल या स्टिक-ऑन रंगोली का उपयोग कर सकते हैं. 

दीया और मोमबत्ती की रौशनी

दिवाली रौशनी का त्योहार कहा जाता है. ऐसे में घर के हर एक कोने पर पारंपरिक तेल के दीये और मोमबत्तियां जलाएं. अंधकार को दूर करने और सकारात्मकता का स्वागत करने के लिए जानी जाती है. अपने प्रवेश द्वार के दोनों ओर या सीढ़ियों पर दीयों की पंक्तियाँ रखें. इसे और भी खुबसूरत बनाने के लिए चमीकीले दीये का इस्तेमाल कर सकते हैं. घरो पर आप नए डिजाइन की लालटेन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सुगंधित मोमबत्तियां आपके घर के ऑरा को चेंज करेगी. 

तोरण

घर को सजाने के लिए आप दरवाजे पर तोरण लगा सकते हैं. तोरण का एक पारंपरिक महत्व भी है.  मैरीगोल्ड फूलों और आम के पत्तों से बना तोरण शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसे घर के दरवाजे पर लगाने से घर में लक्ष्मी आती हैं. लंबे समय तक चलने वाले विकल्प के लिए, चमकीले रंगों में मनके या कपड़े के तोरण का उपयोग करें.

Tags :