बोबा टी के साथ ट्राई करें ये स्नैक्स, दोगुना हो जाएगा टेस्ट

बोबा टी के साथ सबकुछ खाने से टी का स्वाद भी बिगड़ सकता है. इसके साथ केवल कुछ चीजें ही खाई जा सकती है, जो की आपके दिन को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगी. हालांकि हर किसी का टेस्ट अलग होता है, ऐसे में आप अपनी इच्छा से भी कुछ खा सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Boba Tea: गर्मी के मौसम में बोबा टी या बबल टी लोगों का फेवरेट हो जाता है. हालांकि लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि इसके साथ में क्या खाना बेहतर हो सकता है. अगर आपके साथ भी ये परेशानी है तो आज हम आपको कुछ ऑप्शन के बारे में बताएंगे. जो की आपके बोबा टी के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकती है.

बोबा टी के साथ सबकुछ खाने से टी का स्वाद भी बिगड़ सकता है. इसके साथ केवल कुछ चीजें ही खाई जा सकती है, जो की आपके दिन को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगी. हालांकि हर किसी का टेस्ट अलग होता है, ऐसे में आप अपनी इच्छा से भी कुछ खा सकते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऑप्शन दे रहे हैं, जो आपको पसंद आने वाली है. 

इसे ट्राई करना बिल्कुल ना भूलें

अगर आपको नमकीन स्वाद पसंद है तो आप अपनी बोबा टी को किम्ची मोमो के साथ पी सकते हैं. किम्ची मोमो में एक तीखा और मसालेदार भराव होता है जो मीठे दूध-आधारित बोबा ड्रिंक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त बोल्ड होता है. इसके अलावा अगर भूख ज्यादा हो और हल्का खाने से काम ना चल पाए तो आप बोबा टी के साथ बर्गर खा सकते हैं. मसाले और मिठास के बीच सही संतुलन के कारण हर घूंट और बाइट आपको संतुष्टि देता है. इसके अलावा आप इसे थोड़ा और बेहतरीन बनाने के लिए ग्रिल्ड पनीर क्यूब्स और वेज सैंडवीच भी ले सकते हैं. यह वेनिला मिल्क बोबा जैसे क्लासिक के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. दूध टिक्का सैंडविच में पाए जाने वाले बोल्ड फ्लेवर प्रोफाइल को शांत करता है, जिससे यह नाश्ते और दोपहर के खाने के लिए एकदम सही है.

पिज्जा भी एक बेहतर ऑप्शन

हर किसी का खाने का अपना तरीका होता है. लेकिन हम जो सुझाव दे रहे हैं वो शायद आपको अच्छा लगे. आप चाहें तो इसके साथ आप चीज पिज्जा भी ले सकते हैं. इसका पतला बेस और कुरकुरा स्वाद काफी बेहतरीन लगता है. अगर आप गर्म पिज्जा के साथ ठंडी बोबो टी लेते हैं, तो यह डेडली कॉम्बो टेस्ट के आप दिवाने हो जाएंगे. मसालों से लथपथ और कुरकुरे होने तक तले हुआ फ्राई भी इसके साथ लेने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि ज्यादा तेल से बना चीज ना लें. फ्राई को एयर फ्रायर में तैयार करें.   जिन लोगों को पाचन में समस्या होती है, उन्हें खाने के बाद थोड़ा धूमना चाहिए. जिससे की आप खाना अच्छे से पचा सकें. 

Tags :