April Fools Pranks: वित्तीय दुनिया में 1 अप्रैल नए साल की तरह होता है. इसी दिन से वित्तीय वर्ष की शुरूआत होती है. हालांकि इसके अलावा 1 अप्रैल को फूल डे भी मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से हानिरहित मजाक करते हैं.
इस दिन को काफी सालों से मनाया जाता है. अपने दोस्तों, परिवारों और जानने वालों को हंसाने के लिए इस दिन लोग अप्रैल फूल प्रैंक करते हैं. जिससे आसपास का माहौल थोड़ा शांत और खुशनुमा हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता कि क्यों आज के दिन ही ऐसा किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.
अप्रैल फूल डे आज से नहीं बल्कि हजारों सालों से मनाया जाता रहा है. ब्रिटानिका का कहना है कि यह रोम में हिलेरिया जैसे प्राचीन त्यौहारों की याद दिलाता है, जो 25 मार्च को मनाया जाता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण मार्च का महीना काफी सारे काम और बोझ से भरा होता है. माहौल को थोड़ा लाइट करने के लिए 1 अप्रैल को यह दिन मनाया जाता है. जिससे लोग थोड़ा आपस में हंसते-खेलते हैं और आगे के दिनों के लिए माहौल थोड़ा अच्छा हो जाता है. हालांकि इसे मनाने के पीछे कोई तर्क पता नहीं चल पाता है, लेकिन लोग मनाते हैं.
इस दिन को अच्छा बनाने के लिए आप कुछ खास संदेश अपने जानने वालों को भेज सकते हैं. हालांकि परिस्थिति को समझते हुए ही मजाक करें. कहीं ऐसा ना हो कि आपका मजाक उनके जीवन पर कुछ खास प्रभाव डाल दें. आप चाहें तो किसी को बोल सकते हैं कि कोई आपका दरवाजे पर इतंजार कर रहा है. ऐसा कहने पर वो दरवाजे तक जाएगा और किसी के ना मिलने पर वह समझ जाएगा कि उसके साथ अप्रैल फूल प्रैंक किया गया है. हालांकि कुछ लोग गुस्से स्वभाव के भी होते हैं. तो ऐसा करने के बाद आप उनसे तुरंत माफी मांग लें और उन्हें इस दिन की बधाई दें. छोटी-मोटी शरारतें किसी को परेशान नहीं करेगा और आपका दिन थोड़ा लाइट हो जाएगा.