फिटकरी और नींबू की मदद से आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगी छुट्टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, और एंटीबायोटिक गुण इसे एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार बनाते हैं. जब इसे नींबू के साथ मिलाया जाता है, तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं फिटकरी और नींबू के फायदे.
Alum and Lemon Benifits: फिटकरी और नींबू का मिश्रण स्किन और बालों की समस्याओं का प्रभावी समाधान है. फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, और एंटीबायोटिक गुण इसे एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार बनाते हैं. जब इसे नींबू के साथ मिलाया जाता है, तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं फिटकरी और नींबू के फायदे.
1. डेड स्किन हटाने में मददगार
सर्दियों में त्वचा पर जमा डेड स्किन को हटाने के लिए फिटकरी और नींबू का मिश्रण बेहद फायदेमंद होता है.
यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है.
हल्के हाथों से मसाज करने पर त्वचा में चमक आती है.
रूखी त्वचा की परत हटाने में मदद करता है.
2. दागधब्बों से छुटकारा
चेहरे पर मौजूद पिंपल्स और दागधब्बों को हटाने के लिए फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल करें.
इस मिश्रण से चेहरे की रंगत निखरती है.
पुराने दाग धीरेधीरे हल्के होने लगते हैं.
त्वचा को साफ और चिकना बनाता है.
3. बालों में चमक
फिटकरी और नींबू का मिश्रण बालों के लिए भी फायदेमंद है.
बालों को मुलायम और रेशमी बनाता है.
सफेद बालों की समस्या को कम करता है.
बालों में नेचुरल चमक लाता है.
4. डैंड्रफ से निजात
डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को दूर करने में यह मिश्रण कारगर है.
फिटकरी के एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं.
यह स्कैल्प को स्वस्थ बनाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
5. झुर्रियां कम करने में मददगार
चेहरे पर झुर्रियों की समस्या के लिए फिटकरी और नींबू का पैक बेहद फायदेमंद है.
यह त्वचा में कसाव लाता है.
रोम छिद्रों को कम करता है.
झुर्रियों को धीरेधीरे हल्का करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
किसी भी चीज को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तभी उसका असर नजर आता है. फिटकरी और नींबू के साथ भी कुछ ऐसा ही है. अगर इसे सही इस्तेमाल नहीं किया जाए तो उसका असर साफ तरीके से नजर नही नजर आएगा. रिजल्ट पाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं.
1. फिटकरी को पानी में हल्का गीला करें. 2. इसमें ताजा नींबू का रस मिलाएं. 3. मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे या बालों पर लगाएं. 4. 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.