World Book Fair 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर विश्व पुस्तक मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है . इस बार यह आयोजन 1 फरवरी से 9 फरवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. पुस्तक प्रेमियों के लिए यह मेला किसी उत्सव से कम नहीं है . शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत भारत व्यापार संवर्धन संगठन के साथ साझेदारी में इस आयोजन का आयोजन करेगा .
अब सवाल उठता है कि विश्व पुस्तक मेला 2025 में कैसे जाएं, इसका समय क्या रहेगा और टिकट कहां से खरीदें, तो हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं .
विश्व पुस्तक मेला 2025 1 से 9 फरवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों के लिए समय सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक रहेगा. इस वर्ष भारत के गणतंत्र के रूप में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, विश्व पुस्तक मेला 2025 की थीम गणतंत्र@75 रखी गई है . यदि आप विश्व पुस्तक मेला 2025 में जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप मेट्रो सेवा का लाभ उठाकर आसानी से वहां पहुंच सकते हैं . आप ब्लू लाइन ले सकते हैं, प्रगति मैदान पहुँचने के लिए आपको सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा . वहां से आप आसानी से 7 से 10 मिनट में पुस्तक मेले तक पहुँच सकते हैं .
यहां का टिकट खरीदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nbtindia.gov.in पर जाएं. टिकट विकल्प चुनने के बाद NDWBF 2025 प्रवेश टिकट लिंक पर क्लिक करें . तय करें कि आप किस तारीख को कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं . चुनें कि आप कितने टिकट खरीदना चाहते हैं . भुगतान विकल्प चुनकर भुगतान करें . वह टिकट डाउनलोड करें जिस पर क्यूआर कोड हो . वहीं अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में भौतिक टिकट बिक्री उपलब्ध रहेगी. 1 फरवरी से मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार पर टिकट उपलब्ध होंगे .