Assembly Election Results 2023 LIVE: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना व मिजोरम में कुछ समय पूर्व ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना होनी शुरू हो गई है. जिसकी शुरूआत सुबह 8 बजे से हुई है. साथ ही मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे. मिली सूचना अनुसार मध्यप्रेदश और राजस्थान में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती नजर आ रही है.
मध्य प्रदेश का हाल
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को अधिक बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहन आगे चल रहे हैं, कहा जा रहा है कि उन्हें लाडली बहनों का स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, "आज हर किसान, आदिवासी और गरीब कहता है कि ये चुनाव किसी पार्टी ने नहीं बल्कि हमने जीता है. इस जीत में हर महिला, किसान युवा अपनी सफलता मान रहा है. खासतौर पर नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा. ये किसी पार्टी की जीत नहीं, आम आदमी की जीत है.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की तीन राज्यों में जीत हुई है, और तेलंगाना में भी पार्टी का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. जब इस तरह का विश्वास और प्यार बढ़ता है तो मेरी जिम्मेदारी जनता के प्रति और बढ़ जाती है. मेरे मन में यही भाव है कि मैं अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के सामने और युवाओं, किसानों के सामने नत मस्तक हूं. इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कोशिश की गई. मेरे लिए 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं जो नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान शक्ति और गरीब परिवार.
भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. सबका साथ, सबका विकास की भावना विजय हुई है.
भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि जब चार विधानसभाओं के परिणाम आए हैं. भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी जीत हासिल की है. जब हम प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं. पीएम ने आगे बढ़कर नेतृत्व को संभाला है औऱ चुनौती को स्वीकार किया है.
तीन राज्यों में मिली जीत पर जेपी नड्डा ने कहा कि देश ने विकास को ध्यान में रखते हुए इस जीत पर मुहर लगाई है. इस बात को सभी को ध्यान में रखना चाहिए.
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं. आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत बधाई.
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
तेलंगाना में बीआरएस की हार पर कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता एक अलग परिणाम चाहती थी. हम निराश हैं लेकिन दुखी नहीं हैं, हम एक ऐसी पार्टी हैं जिसने तेलंगाना बनाने के लिए सभी परेशानियों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी. हम राज्य के लोगों के आभारी हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. इस की जानकारी बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने दी.
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot tenders his resignation to Governor Kalraj Mishra
— ANI (@ANI) December 3, 2023
BJP won 104 seats and is currently leading on 11 seats.
(Source: Raj Bhawan)
#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/uhRzUWX880
कामारेड्डी सीट से केसीआर और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को हराने पर बीजेपी नेता कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी कहा कि लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया और यही कारण है कि मैं यहां से जीता. मैं कामारेड्डी से विधायक बन गया हूं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं सिर्फ 65,000 मतदाताओं का विधायक नहीं बल्कि 4 लाख लोगों का विधायक हूं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 102 सीटें जीती हैं और 13 सीटों पर रेस में आगे बनी हुई है. वहीं कांग्रेस ने 58 सीटें जीती हैं और11 सीटों पर आगे चल रही है.
कामारेड्डी से बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी 6,741 वोटों के अंतर से जीत चुके हैं, उन्हें कुल 66,652 वोट मिले. उन्होंने यहां से मौजूदा सीएम के.चंद्रशेखर राव और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को मात दी.
तीन राज्यों में मिली शानदार जीत का जश्न दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी कार्यालय पहुंच चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और विकास के मॉडल को जनता ने स्वीकारा है. भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो सफलता मिली है, कांग्रेस को जनता ने मात दी है, यह दर्शाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही समर्थन करेगी."
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और विकास के मॉडल को जनता ने स्वीकारा है... भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो सफलता मिली है, कांग्रेस को जनता ने मात दी है, यह दर्शाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की… pic.twitter.com/gcnEdU6y6j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
विधानसभा चुनाव के परिणामों के आने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पार्टी को तीन राज्यों- मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत मिला है. उन्होंने कहा कि हम तेलंगाना में भी बीजेपी की जीत मान रहे हैं, क्योंकि वहां पहले भाजपा की सिर्फ एक सीट थी, लेकिन इस बार हमारी सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है. यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत है.
#WATCH | Hisar: Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "The election results of the four states are coming...BJP has achieved a clear-cut majority in three states...Even in Telangana we are winning and might get double digits..." pic.twitter.com/39kVohw2Z3
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तीन राज्यों में मिली शानदार जीत का जश्न दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह कार्यालय पहुंच चुके हैं.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज यानि रविवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. आयोग के सूत्रों ने जानकारी दी कि डीजीपी ने मतगणना के दौरान राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी के आवास पर मुलाकात की. इस वजह से उन्हे निलंबित किया गया है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों के परिणामों में पार्टी की बढ़त के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
#WATCH | BJP National President JP Nadda arrives at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#ElectionResults pic.twitter.com/eWcMj7hsr5
राजस्थान विधानसभा के भाजपा नेता राजेंद्र राठौर मे कहा कि पार्टी को राज्य में भारी जनादेश मिला है, जिसके बाद यह तय हो गया है कि कांग्रेस का कुशासन खत्म होने जा रहा है. तीनों राज्यों में पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनने जा रही है.
चार राज्यों के विधानसभा परिणामों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई हार को हम स्वीकार करते हैं, और विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. राज्य को प्रजालु बनाने को किए गए अपने वादे को हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से जीत चुके है. उन्होंने 1,64,951 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
राजस्थान चुनाव के परिणामों के बाद प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "हमारी पार्टी के समस्त पदाधिकारी, और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जीताने के लिए रात-दिन मेहनत की, और इसी का नतीजा है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पार्टी की हार पर कहा कि, "मुझे विश्वास है कि जनता ने जिस तरीके का भरोसा बीजेपी पर किया है, भाजपा उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी." उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता के तौर पर हमारा जो कर्तव्य है, उसे पूरा करेंगे. साथ ही हम इसपर विचार करेंगे कि हममें क्या कमियां रही.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों परबोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा को उत्साहजनक समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तेलंगाना के विकास की दिशा में काम करना जारी रखेगी. लोगों के समर्थन से, हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की हार पर कहा कि राज्य की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह सफल नहीं रहे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी हैं. आज के चुनावी नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन खत्म हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जनता के नाम संदेश लिखते हुए कहा कि चुनावी परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं.
राजस्थान के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद और उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 50,167 वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया. राठौड़ को कुल 1,47,913 वोट मिले.
शहडोल की तीन सीटों अब तक की मतगणना के अनुसार भाजपा के तीनों प्रत्याशी अपनी जीत का परचम लहराने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की सीतापुर विधानसभा से भाजपा के रामकुमार ने 18000 वोटों से जीत हासिल कर ली है.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 159 सीटों पर अभी भी पार्टी आगे है.
Election Result 2023: बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओं में कोंग्रेस ने अपना परचम लहराया है,
1- बूंदी से कोंग्रेस के हरिमोहन शर्मा जीते
2- केशवरायपाटन सीट से सीएल प्रेमी ने जीत दर्ज की.
Election Result 2023: राजस्थान के मालपुरा सीट से बीजेपी के कन्हैया लाल चौधरी ने अपने नाम जीत दर्ज की है. वहीं उन्होंने 16186 वोट हासिल किया है.
Election Result 2023: राजस्थान के टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट 25692 वोट से आगे नजर आ रहे हैं. वहीं यह 18वें राउंड का रूझान है.
Election Result 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है.
Election Results 2023 Live: मध्यप्रदेश के मऊगंज से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पटेल को 7174 वोटों के अंतर से जीत मिली है. वहीं कुल 70,119 वोट प्राप्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना को 62,945 मत से पीछे किया.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी पहले राउंड में 1100 मतों से आगे हैं.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश के कालापीपल सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने 11,765 मतों से जीत प्राप्त की. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी हैं.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश रीवा से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने अपने नाम जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 76,939 मत मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21,637 वोट.
Election Result 2023: MP में जोबट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सेना महेश पटेल ने जीत दर्ज की.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में 12वें राउंड में 28,185 वोटों से महू सीट की बीजेपी प्रत्याशी उषा ठाकुर आगे चल रही हैं.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी की बड़ी बढ़त देेखते हुए केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने अपनी बात कही है, ईरानी ने बताया कि, नरेंद्र मोदी की गारंटी केवल की थी और लोगों ने भरोसा जताया. वहीं मोदी मैजिक आखिर एकबार फिर देखने को मिल रहा है.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मना रहे खुशी. वीडी शर्मा ने पार्टी की बढ़त मिलने पर मिठाइ खिलाकर एक-दूसरे को लगाया गले.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and state BJP president VD Sharma exchange sweets and hug each other as the party leads in #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/ytQsT5UjEe
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Election Result 2023: छ्त्तीसगढ़ में अंबीकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से 1623 वोटों से पीछे नजर आ रहे हैं.
पचपदरा का 11वां राउंड
अरुण चौधरी-40456 वोटों से आगे
मदन प्रजापत -41612 वोटों से आगे
मदन प्रजापत -1156 वोटों से आगे
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष व छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ नौवें दौर की गिनती होने के बाद 15,623 वोटों से आगे हैं कमलनाथ. इन्हें अब तक कुल 57895 वोट प्राप्त हुए हैं.
Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी अधिक बहुमत हासिल करते दिख रही है, ऐसे में सवाल ये है कि, आखिर किसे सत्ता का मालिक बनाया जाएगा? ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने एमपी में अपना सीएम का चेहरा अब तक नहीं बताया है.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश के जावरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र पांडे 25131 वोटों से आगे. लेकिन 12 राउंड पूरे हो चुके हैं और अभी तक राजेन्द्र पांडे को 60,928, निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को 27,264, कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह सोलंकी को 35,797 वोट प्राप्त हुए हैं.
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का मुंह मीठा कराया गया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw at party office in Bhopal, as the party leads in the Madhya Pradesh Assembly elections pic.twitter.com/WlN4xKufc3
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Election Result 2023: रीवा-मऊगंज जिले की 8 में से 5 में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस का राज
रीवा - बीजेपी राजेंद्र शुक्ला 9133 वोटों से आगे हैं.
देवतलाब - बीजेपी गिरीश गौतम 4935 वोटों से आगे हैं.
मऊगंज - बीजेपी प्रदीप पटेल 5166 वोटों से आगे चल रहे है.
गुढ - बीजेपी नागेंद्र सिंह 1499 वोटों से आगे चल रहे हैं.
त्योंथर - कांग्रेस रमाशंकर पटेल 2643 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सेमरिया - कांग्रेस अभय मिश्रा 1990 वोटों से आगे हैं.
सिरमौर - कांग्रेस रामगरीब आदिवासी 402 वोटों से आगे हैं.
मनगवा - बीजेपी के नरेंद्र प्रजापति 8285 वोटों से आगे हैं.
Election Result 2023: बीजेपी ने चुनावी रण में 3 केंद्रीय मंत्रियों एवं 4 सांसदों पर दांव लगाया था. जिसके मुताबिक 6 उम्मीवार आगे दिख रहे हैं, साथ ही निवास से केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे हैंं.
Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में मामला फंसता दिखाई दे रहा है, क्योंकि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 44 तो कांग्रेस 41 सीटों पर आगे.
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी 136 सीटों आगे, जबकि कांग्रेस 93 सीटों पर आगे, यानि दोनों पार्टियों में हो रही कांटे की टक्कर.
Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 49 सीटों पर आगे, वहीं की बात करें तो कांग्रेस 10 सीट से पीछे है. इतना ही नहीं 39 सीटों पर आगे है, और दो सीटों पर निर्दलीय विधायक आगे हैं.
Election Result 2023: बीजेपी मध्यप्रदेश में बीजेपी की दिख रही सफलता, बीजेपी 139 सीटों पर चल रही आगे, जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर आगे.
Election Result 2023: चुनाव आयोग के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुत बहुमत मिल रही है, बीजेपी 34 तो कांग्रेस 28 सीटों पर आगे है.
Election Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में मतगणना में बदलाव देखने को मिल रहा है, बीजेपी 48 सीटों पर तो कांग्रेस 40 सीटों पर आगे.
Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, बीजेपी व कांग्रेस दोनों को रुझानों में 44 सीटें हासिल हुई है.
Election Result 2023: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को 130 साथ ही कांग्रेस 61 सीटों पर आगे देखा जा रहा है.
Election Result 2023 LIVE:
देखिए मध्य प्रदेश के चुनावी आंकड़े क्या कह रहे हैं?
बीजेपी - 151
अन्य- एक
कांग्रेस-78
Election Result 2023: मध्यप्रदेश में 135 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. साथ ही कांग्रेस 91 सीटों पर आगे चल रही है.
Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए पीछे, दूसरी तरफ राजस्थान के टोंक से सचिन पायलट पीछे दिख रहे हैं.
Election Results 2023 LIVE छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी बहुमत से एक सीट दूर नजर आ रही है.
Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. साथ ही बीजेपी ने अब कांग्रेस पर बढ़त बनाई है. बता दें बीजेपी 40 तो कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है.
Election Result 2023 LIVE: रुझान आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बायन दिया कि, मध्यप्रदेश में फिर से BJP का राज होगा.
Election Result 2023 LIVE: बात अगर तेलंगाना की करें तो मुख्यमंत्री केसीआर अपनी दोनों सीटों पर पीछे दिख रहे हैं. दरअसल रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
Election Result 2023 LIVE: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से लगातार नौ बार के सांसद कमलनाथ पीछे होते नजर आ रहे हैं. दरअसल बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है..
Election Result 2023 LIVE: राजस्थान के रुझानों में BJP कांग्रेस को पीछे करते हुए 199 में से 100 सीटों पर आगे चल रही है. साथ ही कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है.
Election Result 2023 LIVE: राजस्थान के रुझानों की बात करें तो यहां BJP आगे चल रही है.