India Daily Live Exit Poll 2023: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से 4 राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, के मतदान हो चुके हैं. वहीं आज पांचवे राज्य तेलांगना में सुबह 5 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक सम्पन्न हो जाएगी. इस बीच आज 5.30 बजे इन 5 राज्यों के सबसे सटीक एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा की जाएगी. जिसकी पल-पल की अपडेट आप भारतवर्ष वेबसाइट के लाइव पेज से ले सकते हैं.
इंडिया टीवी सीएनएक्स के अनुसार मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बन रही है. पार्टी को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं भाजपा को 2 और कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टीवी सीएनएक्स के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है. पार्टी को 63 से 79 सीटें मिलने का अनुमान है.
एबीपी सी वॉटर के एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. पार्टी को 41 से 53 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. पार्टी को 108 से 128 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को 100 से 106 सीटें मिल सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है दोनों पार्टियों के बीच काटें की टक्कर है.
टीवी 9 के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, पार्टी को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल रही है.
छत्तीसगढ़ की तीनों यानि महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. पार्टी को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
इंडिया टीवी एक्सेस माई इंडिया के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को बहुमत मिल रहा है, पार्टी को 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं भाजपा को 30 से 36 सीटें मिल रही है.
टीवी 9 के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा पार्टी के लिए बुरी खबर है. पोल के अनुसार पार्टी को 106 से 116 सीट ही मिल रही है.
टीवी 9 के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, और पार्टी को 111 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है.
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए चल रहा मतदान अंतिम दौर में है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के अनुसार , तेलंगाना में 3 बजे तक 51.89 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी है.
बस अब से कुछ ही मिनट बाद एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगंगे. पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए