जयपुर : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने हाल ही में जयपुर में एक शानदार परफॉर्मेंस दी. इस इवेंट में न सिर्फ उनकी आवाज़ का जादू चला, बल्कि एक और सरप्राइज ने दर्शकों को हैरान कर दिया. जब सुनिधि चौहान स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी उनके साथ अचानक सोशल मीडिया के फेमस चेहरे 'ब्रांडेड फौजी' ने स्टेज साझा किया, और दोनों ने साथ में परफॉर्म किया, जिससे दर्शक पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए.
सुनिधि चौहान का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी आवाज़ से कई हिट गानों को जन्म दिया है, जिनमें 'क्रेजी किया रे', 'देसी गर्ल' जैसे फेमस ट्रैक शामिल हैं. इस वक्त वह कई कॉन्सर्ट्स में व्यस्त हैं. जयपुर में आयोजित अपने हालिया कॉन्सर्ट के दौरान, उनके फैन्स की भारी भीड़ जमा हुई थी. परफॉर्मेंस के दौरान, सुनिधि चौहान ने एक अनोखा सरप्राइज पेश किया जब उन्होंने अपने साथ ब्रांडेड फौजी को मंच पर बुलाया.
ब्रांडेड फौजी, जो सोशल मीडिया पर अपने देसी रैप के लिए मशहूर हैं, ने सुनिधि चौहान के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया. जब अचानक फौजी स्टेज पर आए, तो दर्शकों के चेहरे पर खुशी और हैरानी दोनों थे. यह कॉन्सर्ट का दूसरा दिन था और इस दौरान दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. ब्रांडेड फौजी की इंस्टाग्राम वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाई, जिसमें उन्होंने सुनिधि के साथ गाना गाने के बाद उनका धन्यवाद अदा किया. फौजी ने पोस्ट में लिखा, "मुझे यह अवसर देने के लिए दिल से धन्यवाद, मैं हमेशा आभारी रहूंगा." उनके इस पोस्ट पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, और यूजर्स ने कहा कि ऐसे मौके मिलने पर खुशी होती है.
ब्रांडेड फौजी, जिनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, सोशल मीडिया की दुनिया में एक हिट पर्सनैलिटी बन चुके हैं. वह अक्सर फेमस गानों पर रैप गाकर वीडियो पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने सुनिधि चौहान के गाने 'ए हिप हॉपर' पर रैप किया था, जिसे मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने लाइक किया था. जयपुर में हुए कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्होंने वही रैप गाया, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया. फौजी के पोस्ट को कई बड़े सितारों ने लाइक किया है, जिनमें नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत और कई हरियाणवी सिंगर्स का नाम शामिल है.