'भारत को पूरा समर्थन', पहलगाम आतंकी हमले पर विश्व नेताओं की प्रतिक्रिया

पहलगाम में जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा पर ही थे. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे. इस दौरान आतंकियों ने 26 लोगों को निशाना बनाया. जिस पर पूरे विश्व की नजर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले पर पूरे विश्व नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. पहलगाम के इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. यह हमला जम्मू-कश्मीर के रिसॉर्ट शहर पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन मैदान में हुआ. 

आतंकियों ने नाम पूछ-पूछ कर लोगों को निशाना बनाया है. जिसके बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह तुरंत कश्मीर पहुंचे हैं. इस आतंकी हमले की निंदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के व्लादिमीर पुतिन समेत पूरे विश्व के नेताओं ने की है. साथ ही इस गंभीर समय में भारत का साथ जताया है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को अमेरिका का पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. पीएम मोदी के साथ फोन पर बात करते हुए उन्होंने जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों की आत्मी की शांति के लिए और घायलो को जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. बता दें पहलगाम में जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा पर ही थे. उन्होंने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है. 

इन देशों ने भी जताया दुख

दुनिया के बड़े देश रूस, यूएई, इजरायल, फ्रांस, सिंगापुर, श्रीलंका और ईरान ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए रूस की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि इस क्रूर अपराध के लिए कोई औचित्य नहीं हो सकता. पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसमें विभिन्न देशों के नागरिकों की जान चली गई. उन्होंने भारत का सहयोग करते हुए कहा कि मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग को और मजबूत करने की तत्परता को दोहराना चाहूंगा. 

Tags :