'हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है', भारतीय टीम की उपलब्धि पर बोले PM मोदी, राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम की सराहना की. उन्होंने जीत की बधाई देते हुए टीम इंडिया और पूरे भारत के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम!

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi on ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को एक और खिताब अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जबरदस्त परफॉर्म करते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. 

भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम की सराहना की. उन्होंने जीत की बधाई देते हुए टीम इंडिया और पूरे भारत के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ट्रॉफी घर लाने वाली हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन करने वाली हमारी टीम को बधाई.

राष्ट्रपति ने दी बधाई 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भारतयी टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. इसी के साथ भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ सर्वोच्च प्रशंसा के पात्र हैं. 
 

भारतीय टीम ने रचा इतिहास 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सभी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लगातार 12वीं बार टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन पर रोक दिया. पहली पारी में अपना जलवा बिखेरते हुए कुलदीप यादव (2/40) और वरुण चक्रवर्ती (2/45) ने शानदार गेंदबाजी की. वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने कप्तानी खेली. उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रन बिटोरे. जिससे भारतीय टीम का बेस बन गया और बाकी सारे प्लेयरों को खुलकर खेलने का मौका मिला. वहीं श्रेयस अय्यर 62 गेंदों पर 48 रन बनाकर स्थिति को और भी मजबूत बना दिया. हालांकि फाइनल मुकाबले में महान बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन पूरे टीम ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. शानदार फील्डिंग करते हुए भारत ने 6 गेंद रहते हुए 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

Tags :