Mohali Building Collapse: पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना गांव में शनिवार शाम को एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें रात भर बचाव अभियान में जुटी रहीं.
इमारत ढहने से अब तक एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को मलबे से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
पुलिस के अनुसार इमारत के बगल में प्लॉट पर खुदाई के कारण जमीन धंस गई, जिससे चार मंजिला इमारत गिर गई. इमारत में बेसमेंट में एक जिम संचालित हो रहा था. घटना के बाद चाओ माजरा गांव के परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह, जो खुदाई कार्य के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं, पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर (0172-2219506) जारी किया है. मलबे से घायलों की देखभाल के लिए सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना अस्पताल सहित सभी प्रमुख चिकित्सा केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है.
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF continues after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali yesterday. pic.twitter.com/VZGyAVWZLl
— ANI (@ANI) December 22, 2024
सीएम मान ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि पूरा प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं. मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं. हमारी प्रार्थना है कि और कोई जानमाल का नुकसान न हो. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.