78 मुस्लिम उम्मीदवारों में 11 को सफलता, क्रिकेटर यूसुफ पठान ने किस नेता को दी मात?

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 78 मुस्लीम उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिनमे से 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते है. इस लोकसभा चुनाव मे उतरे मुस्लिम प्रत्याशियों टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान वही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली

Date Updated
फॉलो करें:

Lok Sabha Election Result: बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी. बीजोपी ने 240 सीट पर जीत हासिल की है. जो लोकसभा में बहुमत से 32 कम है. कांग्रेस ने 2019 की तुलना से बेहतर प्रर्दशन करके 99 सीटो पर जीत दर्ज की. 543 सीटों पर हुए मतदान में 11 मुस्लिम उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसूफ पठान भी शामिल है. बहरामपुर में कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया.

 
लोकसभा चुनाव जीतने वाले मुस्लिम उम्मीदवार में 

1. कैराना सीट से सपा की 29 वर्षीय उम्मीदवार इकरा चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को 69,116 वोट से हराया.

2. ग़ाज़ीपुर सीट पर सपा उम्मीदवार अफ़ज़ाल अंसारी ने जीत हासिल की.

3. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने बीजेपी की माधवी लता कोम्पेला को हराकर 3,38,087 वोटों के अंतर से अपनी हैदराबाद सीट बरकरार रखी.

4. लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने 27,862 वोट के अंतर से जीत हासिल की.

5. जबकि एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने 4.7 लाख वोट हासिल करके जम्मू और कश्मीर की बारामुल्ला सीट पर जीत दर्ज की.

6. यूपी में सपा के मोहिबुल्लाह ने 4,81,503 वोट हासिल करके रामपुर सीट जीती.

7. वही  जिया उर रहमान ने संभल में 1.2 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

8. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 2,81,794 वोटों से हराया.

9. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को 3,56,866 वोट मिले.

10. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर पहली बार टीएमसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता और छह बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोट से  चुनाव हराया दिया.

11. कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद भी शामिल थे, इमरान मसूद  सहारनपुर सीट 64,542 वोटो के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. 

सहयोगियों से संपर्क 

बीजेपी  के नेतृत्व वाली एनडीए (भाजपा) को 231 से अधिक सीटें मिलीं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 295 सीटें मिलीं. ऐसा पहली बार होगा कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ेगा. 2014 और 2019 के आम चुनावों में बीजेपी ने 282 और 303 सीटें जीतीं थी. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी सरकार बनाने के लिए समर्थन जुटाने की उम्मीद में एनडीए सहयोगियों से संपर्क कर रही है.
 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!