Bengaluru Bomb Threat: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे मेल के आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद इन स्कूलों के छात्रों और अध्यापकों के बीच डर बैठ गया है. इस स्कूलों में से एक कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर के सामने स्थित है. डिप्टी सीएम ने इस दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैं टीवी देखा रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला है. मैं यहां जांच करने आया था.
#WATCH | Karnataka: Bomb squad and dog squad inspect a school in Anekal after several schools in Bengaluru received threat calls pic.twitter.com/qvridib43N
— ANI (@ANI) December 1, 2023
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश में स्कूलों की तलाशी ली गई. साथ ही बम निरोधक दस्ते को उन सभी स्कूलों में भेज दिया गया है. जहां बम की धमकी मिली थी. जिन स्कूलों को ये धमकी मिली है उनमें व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूल शामिल हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar visits a school in Bengaluru after several schools received threatening e-mails. pic.twitter.com/7y3ReGOtAt
— ANI (@ANI) December 1, 2023
सभी स्कूलों को किया गया खाली
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल के परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं. हमें कमांड सेंटर से कॉल मिली और हमने अपनी टीमों को तुरंत स्कूल भेजा. सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया.
धमकी के बीच क्या बोले कर्नाटक सीएम?
सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता- पिता को घबराने की जरूरत नहीं है. मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट मिल चुकी है.